• img-fluid

    लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे राहुल गांधी

  • June 15, 2022


    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार तीसरे दिन (For the Third Consecutive Day) नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) की जांच में शामिल होने के लिए (To Join the Investigation) बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय (ED Office) पहुंचे (Reaches) । उधर ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।


    पिछले दो दिनों से राहुल गांधी से करीब 18 घंटे तक पूछताछ की गई। तीन सदस्यीय टीम उनका बयान दर्ज कर रही है।गांधी से पूछताछ रात करीब 10 बजे खत्म हुई। मंगलवार को वह रात करीब 11.45 बजे ईडी मुख्यालय से निकल गए। सोमवार को रात करीब नौ बजे उनकी पूछताछ खत्म हुई थी, लेकिन वह कथित तौर पर अपने बयानों में कुछ चीजों को सही कराना चाहते थे और इस वजह से उन्हें ईडी मुख्यालय में और घंटों तक इंतजार करना पड़ा।

    सोमवार को एजेंसी के अधिकारियों ने गांधी से कई घंटों तक पूछताछ की। उन्हें तीन घंटे के बाद लंच ब्रेक दिया गया और वह अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने गए, जिनका सर गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके बाद वह वापस ईडी मुख्यालय पहुंचे जहां देर रात तक उनसे दोबारा पूछताछ की गई। गांधी से कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई थी। इस मामले में सोनिया गांधी को भी तलब किया गया है। उनके 23 जून को ईडी के समक्ष पेश होने की संभावना है।


    कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को लगातार तीसरे दिन जैसे ही प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचे, पार्टी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं के साथ सरकार के खिलाफ ईडी कार्यालय के बाहर धरना दिया। महिलाओं सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओंको दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।ईडी कार्यालय से कम से कम 1 किमी पहले सभी लोगों को रोका गया, क्योंकि पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर सड़क को बंद कर दिया था। कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड्स के ठीक सामने बैठ गए और अपने नेता के पक्ष में और केंद्र में वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

    Share:

    छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बघेल बोरवेल से निकाले गए राहुल से अस्पताल में मिलेंगे

    Wed Jun 15 , 2022
    नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री (Chhattisgarh Chief Minister) भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आज (Today) बोरवेल से निकाले गए (Was Expelled from the Borewell) राहुल से मिलने अस्पताल जाएंगे (Will Go to Meet Rahul in the Hospital) । छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिरहिद गांव में बीते शुक्रवार की दोपहर अपने ही घर के बोरवेल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved