इंदौर। सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस के पास फिर तेंदुआ दिखा है, जिसको लेकर आसपास के इलाकों के लोग भयभीत हो गए हैं। वन विभाग ने यहां एक पिंजरा भी रखवाया है, लेकिन अभी तक तेंदुआ नहीं फंसा है। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा आईआईटी कैंपस के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें। उल्लेखनीय है कि 12 दिन पूर्व भी कैंपस से ही एक तेंदुआ पकड़ा गया था। डिप्टी रेंजर राजाराम कल्याणे और रेस्क्यू टीम के अधिकारी कटारे सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने पिंजरे में बकरी बांधकर रखी थी और रात में भूख से व्याकुल तेंदुआ आया और बकरी के लालच में पिंजरे में जा फंसा। अधिकारियों ने रात में ही तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया था।
जंगल से लगे हुए हैं एक दर्जन गांव
चोरल के आसपास के गांव रसकुंडिया, सूरतीपुरा, गाजिंदा, सैंडल, मैंडल, उमठ, बैंका सहित अन्य पांच गांव और हैं, जो जंगल से लगे हुए हैं। विभाग की टीम द्वारा इन गांवों में जाकर माइक के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि वे शाम ढलने के बाद घरों से बाहर नहीं निकले। बच्चे व बुजुर्ग पर विशेष ध्यान दिया जाए। लोग अपने-अपने घरों के बाहर अलाव जलाना नहीं भूलें। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों तेंदुए ने एक बच्ची का शिकार किया था। तेंदुए के चंगुल से बच्ची को बचाने के लिए उसकी मां ने काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं बचा पाई। इसके बाद तेंदुए ने दो और लोगों को घायल कर दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved