नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड (‘National Herald’) मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) से आज भी पूछताछ की जाएगी, राहुल गांधी मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए थे और उन्हें बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राहुल गांधी को टारगेट कर रहे हैं। वहीं राहुल गांधी से तीसरे दिन ईडी की पूछताछ से पहले हलचल शुरू हो चुकी है, प्रियंका गांधी भी राहुल के घर पहुंची है, वहीं उनके घर के बाहर समर्थक जुटने शुरू हो गए हैं।
राहुल की पेशी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी एक बार फिर पूछताछ करने जा रही है, जिसके खिलाफ कांग्रेस आज भी प्रदर्शन करेगी। इससे पहले राहुल गांधी से 22 घंटे तक पूछताछ हुई, राहुल से पूछताछ को लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के शासनकाल को इतिहास का काला अध्याय बताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved