img-fluid

IPL: अगले पांच साल के लिए 23,575 करोड़ रुपये में स्टार इंडिया ने खरीदे टीवी राइट्स

June 15, 2022

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) मीडिया अधिकारों की पहली ई-नीलामी (first e-auction) 14 जून को संपन्न हुई, जिसमें अगले पांच सालों (next five years) (2023-27) के टीवी अधिकार (TV rights) 23,575 करोड़ रुपये (Rs 23,575 crore) में स्टार इंडिया (Star India) ने हासिल किए हैं। वहीं वायकॉम-18 ने डिजिटल अधिकारों को 23,758 करोड़ रुपये की बोली के साथ हासिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में जानकारी दी है।


स्टार इंडिया ने लगातार दूसरी बार IPL मीडिया अधिकार हासिल करने में सफलता हासिल की है। बता दें 2017 में स्टार इंडिया ने IPL मीडिया अधिकार (2018-22) को 16,347.5 करोड़ रुपये में हासिल किए थे। यह तब क्रिकेट का सबसे बड़ा मीडिया अधिकारों का सौदा था। Cricinfo के अनुसार स्टार इंडिया ने पिछले IPL अधिकार चक्र के लिए भुगतान की गई राशि से 158% अधिक का भुगतान किया है।

इन चार पैकेजों में आयोजित हुई नीलामी
ई-नीलामी चार विशिष्ट पैकेजों में आयोजित की गई थी, जिनके लिए ये बेस प्राइस तय थे:
पैकेज A: भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी अधिकार (49 करोड़ रुपये)।
पैकेज B: भारतीय उपमहाद्वीप के लिए डिजिटल अधिकार (33 करोड़ रुपये)।
पैकेज C: प्रति सीजन 18 खेलों के लिए डिजिटल अधिकार (11 करोड़ रुपये)।
पैकेज D: दुनिया के बाकी हिस्सों के लिए संयुक्त टीवी और डिजिटल अधिकार (3 करोड़ रुपये)।

स्टार, वायाकॉम-18 और टाइम्स इंटरनेट ने हासिल किए अधिकार
पैकेज A: स्टार इंडिया (23,575 करोड़ रुपये: 410 मैचों के लिए प्रति मैच 57.50 करोड़ रुपये)।
पैकेज B: वायाकॉम-18 (20,500 करोड़ रुपये: 410 मैचों के लिए प्रति मैच 50 करोड़ रुपये)।
पैकेज C: वायाकॉम-18 (3,257.52 करोड़ रुपये: 98 मैचों के लिए 33.24 करोड़ रुपये प्रति मैच)।
पैकेज D: वायाकॉम-18 और टाइम्स इंटरनेट (1,058 करोड़ रुपये: 410 मैचों के लिए प्रति मैच 2.58 करोड़ रुपये)।

NFL के बाद दूसरी सबसे महंगी खेल लीग बना IPL
IPL अब इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) को पीछे छोड़ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली लीग बन चुकी है। EPL के एक मैच की कमाई 11 मिलियन डॉलर (85.83 करोड़ रुपये) है। केवल अमेरिकी फुटबॉल लीग (NFL) ही कमाई के मामले में IPL से आगे है। बता दें NFL के एक मैच की कमाई 17 मिलियन डॉलर (लगभग 132.70 करोड़ रुपये) है।

IPL ने ई-नीलामी के जरिये नयी ऊंचाइयों को छुआ है- जय शाह
BCCI के सचिव जय शाह ने इस बारे में ट्वीट किया, ‘अपने पहले वर्ष से ही IPL तरक्की करता रहा है और आज भारतीय क्रिकेट के लिये सुनहरा दिन है जब IPL ने ई-नीलामी के जरिये नयी ऊंचाइयों को छुआ है जिसका नतीजा 48,390 करोड़ रूपये है। अब IPL प्रति मैच कीमत के आधार पर दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी खेल लीग बन गई है।’

Share:

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया, बेयरेस्टो ने खेली धुआंधार पारी

Wed Jun 15 , 2022
ट्रेंट ब्रिज। इंग्लैंड (England) ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट (second test) में न्यूजीलैंड (New Zealand) को पांच विकेट (five wickets) से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज (three-match series) में 2-0 की अजेय बढ़त (2-0 unassailable lead) हासिल कर ली है। आखिरी दिन मिले 299 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 50 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved