img-fluid

डेढ़ साल में अलग-अलग विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख सरकारी नौकरियां

June 14, 2022


नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा आने वाले 1.5 सालों में (In One and a Half Year) अलग-अगल विभागों और मंत्रालयों में (In Different Departments and Ministries) 10 लाख सरकारी नौकरियां (10 Lakh Govt. Jobs) दी जाएंगी (Will be Given) । मोदी सरकार के 8 सालों के कार्यकाल में यह पहली बार है जब केंद्र सरकार इतने बड़े स्तर पर नौकरियां निकालने जा रही है। यह देश में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे करोड़ों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है।


मोदी सरकार ने मंगलवार को रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान किया। केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में आने वाले 1.5 सालों में 10 लाख से ज्यादा भर्तियां की जाएगी। इसके लिए पीएम मोदी की ओर से अलग-अलग मंत्रालयों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। सरकारी पदों पर भर्ती को लेकर आज सुबह 9:27 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से के ट्वीट किया गया था, इसमें बताया गया था कि प्रधानमंत्री ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की समीक्षा की और निर्देश दिए हैं कि सरकार की ओर से अलगे 1.5 सालों में सभी सभी विभागों और मंत्रालयों 10 साल पदों पर भर्ती की जाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने अप्रैल में सरकारी पदों पर भर्ती को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी और इस पर एक योजना बनाने को कहा था, जिससे देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें। बता दें, पिछले साल राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया था कि मार्च 2020 तक केंद्र सरकार के बाद खाली पड़े पदों की संख्या 8.72 लाख थी। वहीं, संभवत अब इनकी संख्या बढ़कर 10 लाख से करीब हो गई होगी, जिस पर मोदी सरकार अब भर्ती करने जा रही है। स्वीकृत पदों की संख्या के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया था कि केंद्र सरकार के कुल 40.04 लाख पद हैं और मार्च 2020 तक इन पदों में से 31.32 लाख पदों पर कर्मचारी कार्य कर रहे थे जबकि बाकी के पद रिक्त थे। वहीं, भर्तियों के बारे में बताते हुए कहा कि 2016-17 से 2020-21 के बीच केंद्र सरकार ने एसएससी के जरिए 2.14 लाख और यूपीएससी के जरिए 25,267 पदों पर भर्ती की गई थी।

Share:

Mika Singh की लाइफ में 12 लड़कियों की हो सकती है एंट्री, आखिर किसे चुनेंगे अपना हमसफर?

Tue Jun 14 , 2022
नई दिल्ली। अपने पंजाबी गानों पर लोगों को थिरकाने वाले सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) स्वयंवर रचाने जा रहे हैं. सोशल मीडिया (social media) पर पिछले एक महीने से इनके स्वयंवर (swayamvara) को लेकर बज बना हुआ है. नेशनल टेलीविजन पर मीका सिंह शादी रचाएंगे. शो ने नया प्रोमो रिलीज (promo release) हो चुका है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved