नई दिल्ली । टेक कंपनी Xiaomi ने पिछले साल भारत में Mi 11X सीरीज को लॉन्च की थी। इस सीरीज के तहत Mi 11X और 11X Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। इन दोनों फोन में प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इनमें से Xiaomi Mi 11X Pro को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और इस वक्त इस फोन पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। Mi 11X Pro को अब आप 11,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं ऑफर्स के बारे में…
Mi 11X Pro की नई कीमत
Mi 11X के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं Mi 11X Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरियंट को 39,990 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी मॉडल को 41,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब अमेजन इंडिया से Xiaomi Mi 11X Pro को महज 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। यदि आपके पास SBI बैंक का कार्ड को आपको अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। Mi 11X Pro को सेलेस्टियल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रोस्टी व्हाइट में खरीदा जा सकेगा, हालांकि फोन को अभी भी पुरानी कीमत के साथ ही कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। अमेजन पर नई कीमत के साथ फोन को देखा जा सकता है।
Mi 11X Pro की स्पेसिफिकेशन
Mi 11X Pro में भी एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 दिया गया है। फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ E4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। फोन की डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,300 निट्स है। फोन की डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है। फोन में HDR10+ का सपोर्ट है। Mi 11X Pro में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 660 GPU, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है।
Mi 11X Pro का कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Mi 11X Pro में प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। वहीं तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है। 108 मेगापिक्सल वाला लेंस Samsung HM2 सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा।
Mi 11X Pro की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल बैंड Wi-Fi, Wi-Fi 6, GPS, AGPS, NavIC सपोर्ट, और USB टाईप-सी पोर्ट है। Mi 11X Pro में ब्लूटूथ v5.2 और Wi-Fi 6e है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Mi 11X Pro में 4520mAh की बैटरी है जो 33W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में डुअल स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved