• img-fluid

    आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी लाईफ मेडिसिटी हॉस्पिटल में हो रही मरीजों से वसूली

  • June 14, 2022

    जबलपुर। आमजन को बेहतर और मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए चलाई गई आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों से पैसा वसूलकर इलाज किया जा रहा है। जिसकी बानगी शहर के आगा चौक स्थित लाईफ मेडिसिटी हॉस्पिटल देखने को मिल जाएगी। जहां आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद भी इलाज के नाम पर हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा मरीजों से ईलाज का पैसा वसूला जा रहा है। जब परिजनों से इसकी शिकायत आयुषमान मंत्रायल की हेल्प लाइन में शिकायत की तो इसके बाद मरीजों का पैसा वापिस किया गया। जानकारी अनुसार बालाघाट निवासी धर्मेन्द्र कोष्टा के ससुर को पथरी की बीमारी होने पर विगत दिनों ईलाज के लिए लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।


    जहां उनका ईलाज चल रहा था। तभी डॉक्टरों के द्वारा इलाज के नाम पर मरीजों से हजारों रूपए वसूल कर लिए गए। जब मरीजों के परिजनों ने बताया की उनके पास आयुषमान कार्ड है तो अन्य बीमारियोंं हवाला देकर परिजनों से और अधिक पैसा इंतेजाम को कहा गया। तब परिजनों से पैसा नहीं होने पर इसकी शिकायत आयुषमान मंत्रायल की हेल्प लाईन में की। जब जाकर मरीज के इलाज का पैसा परिजनों को वापिस किया गया। ज्ञात हो की इससे पहले भी मरीजों से ईलाज के नाम पर लाइफ मेडिसिटी के द्वारा पैसा वसूलने को लेकर अस्पताल के ऊपर जुर्माने की कार्रवाई भी की जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी मरीजों से अंधाधुध वसूली कि जाती है। और मरीजों से इलाज के नाम पर लिया गया पैसा वापस कराया । साथ ही अस्पतालों पर जुर्माना भी ठोका । खास बात यह है इस जद में प्रदेश के सभी नामी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज आए हैं, जिन्होंने आयुष्मान कार्डधारी का भी नगद लेकर इलाज किया ।

    Share:

    चोरी की रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

    Tue Jun 14 , 2022
    चोरी की रेत सहित टैक्टर ट्राली जब्त जबलपुर। अवैध रूप से चोरी की रेत का परिवाहन करने वाले आरोपी ट्रेक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रेक्टर एवं चोरी की रेत जब्त का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि चौकी बघराजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved