img-fluid

Twitter के स्टाफ से बात करेंगे Elon Musk, खरीदी के एलान के बाद पहली बार वर्चुअल बैठक

June 14, 2022


नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक और दुनिया के शीर्ष उद्योगपति एलन मस्क गुरुवार को ट्विटर के स्टाफ के साथ बैठक करने वाले हैं। अप्रैल में ट्विटर को खरीदने के एलान के बाद उनकी अग्रणी माइक्रोब्लॉगिंग साइट के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ यह पहली बैठक होगी।

मस्क-ट्विटर डील और इस सोशल मीडिया साइट के फर्जी व नकली खातों की संख्या को लेकर लंबे समय से गतिरोध कायम है। ट्विटर के स्टाफ में भी मस्क को लेकर कई तरह के संदेह हैं। कई कर्मचारियों ने डील का विरोध भी किया था। ऐसे में इस वर्चुअल मीटिंग के आयोजन से संभवत: मस्क इन संदेहों को दूर कर डील को लेकर कई बातों का खुलासा कर सकते हैं।

ट्विटर डील से जुड़े सूत्रों के अनुसार अप्रैल अंत में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने के एलान के बाद यह पहला मौका है जब टेस्ला के सीईओ यह बैठक करेंगे। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क इस सप्ताह ट्विटर के स्टाफ को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि यह बैठक अमेरिकी समयानुसार गुरुवार सुबह होगी।

सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्विटर में कई बदलाव किए
मस्क द्वारा खरीदने के प्रस्ताव के बाद इसके सीईओ पराग अग्रवाल ने भी ट्विटर में कई बदलाव किए हैं। उन्होंने खरीदी सौदे के एलान के बाद से कंपनी की लागत में कटौती के भी कई उपायों की घोषणा की।

स्पैम अकाउंट का लगातार उठा रहे मुद्दा
मस्क ट्विटर के स्पैम अकाउंट का मुद्दा लगातार उठा रहे हैं। गत दिनों ही उन्होंने सवाल किया था कि क्या ट्विटर का यूजर बेस यानी उपयोगकर्ताओं की संख्या असल में उसके दावे जितना बड़ा है? लगता है कि ट्विटर के वास्तविक यूजर्स की संख्या जानना एक बड़ी समस्या है।


दी थी करार रद्द करने की चेतावनी
इस समस्या को लेकर मस्क ने पिछले दिनों ट्विटर को यहां तक चेतावनी दे दी थी कि यदि उन्हें फर्जी या नकली ट्विटर अकाउंट्स का विस्तृत डाटा मुहैया नहीं कराया गया तो वे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की खरीद के लिए हुई 44 अरब डॉलर के करार को रद्द कर सकते हैं। अप्रैल में डील के बाद उन्होंने मई में एक ट्वीट कर सौदे को स्थगित करने की बात बताई थी। इसके पीछे उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की लंबित जानकारी को कारण बताया है।

मस्क ने कहा था कि यह गणना बताती है कि प्लेटफॉर्म पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की संख्या पांच फीसदी से कम है। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा था कि वे अब भी सौदे के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि स्पैम एवं फर्जी खातों से जुड़ा ब्योरा इस सौदे को कायम रखने में कितनी बड़ी जोखिम है। ट्विटर में पारदर्शिता की पुरजोर वकालत करने वाले मस्क शुरू से ही इस सोशल मीडिया मंच को फर्जी खातों से मुक्त करने की बात करते रहे हैं।

ट्विटर शेयरहोल्डर दर्ज करा चुके हैं मस्क के खिलाफ केस
इससे पहले ट्विटर के शेयरहोल्डर्स ने एलन मस्क पर मुकदमा भी किया था। शेयरहोल्डर्स का आरोप है कि मस्क की वजह से शेयर की कीमत लगातार घट रही है। मस्क पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर शेयर की कीमतें कम की हैं, ताकि 44 अरब डॉलर की डील से उन्हें राहत मिले और ट्विटर की नई कीमत लगाई जाए। एलन मस्क पर यह भी आरोप है कि उन्होंने इस सौदे को लेकर कई सारे संदेह पैदा करने वाले बयान दिए हैं।

Share:

नगर निगम की अपर आयुक्त के पीए के घर ईओडब्ल्यू का छापा

Tue Jun 14 , 2022
इंदौर। ईओडब्ल्यू (EOW) इंदौर की टीम ने आज नगर निगम की अपर आयुक्त भव्या मित्तल (Bhavya Mittal ) के पीए मुकेश पांडे के तीन ठीकाने में पर एक साथ छापे की कार्रवाई की है। इसके लिए तीन टीमें लगाई गई है। एसपी ईओडब्ल्यू धनंजय शाह (SP EOW Dhananjay Shah) ने बताया कि आज सुबह छापे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved