नई दिल्ली। बजाज फाइनेंस लि. ने एफडी पर ब्याज दरों में 0.20 फीसदी तक बढ़ोतरी की है। नई दरें 14 जून से लागू हैं। जिन अवधियों के लिए दरों में वृद्धि हुई है, उनमें 24 माह से 60 माह तक की सावधि जमाएं शामिल हैं। जबकि 44 माह की सावधि जमा इसमें शामिल नहीं है।
ढाई साल के उच्च स्तर पर पहुंचेगा तेल आयात
देश का तेल आयात मई में 49.8 लाख बैरल प्रति दिन के स्तर पर पहुंच सकता है। यह दिसंबर, 2020 के बाद का उच्च स्तर होगा। अप्रैल की तुलना में यह 5-6 फीसदी ज्यादा रहेगा। मई में भारत ने रूस से सबसे ज्यादा आयात किया है।
कोयला आयात में आ सकती है गिरावट
देश का कोयला आयात चालू वित्तवर्ष में 11.4 फीसदी गिरकर 18.6 करोड़ टन रह सकता है। इसमें 13 करोड़ टन गैर कोकिंग और 5.6 करोड़ टन कोकिंग कोयला होगा। देश में 2021-22 में कुल 21 करोड़ टन कोयला का आयात हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved