रांची। जिले के छह थाना क्षेत्रों से धारा 144 हटा ली गई है जबकि शहरी क्षेत्र के छह थाना क्षेत्रों में अभी भी निषेधाज्ञा (curfew) लागू है। हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट, लोअर बाजार, कोतवाली, चुटिया और डोरंडा थाना क्षेत्र (Doranda police station area) में अभी भी धारा 144 लागू है।
धारा 144 वाले क्षेत्रों के निवासी दोपहर के एक बजे से लेकर पांच बजे तक अपने सामानों की खरीदारी कर सकते हैं लेकिन इस दौरान एक जगह चार से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते।
रांची के उपायुक्त छविरंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा ने रविवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10 जून को मेन रोड पर हुई हिंसक घटना को चिंताजनक बताया। उपायुक्त ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जो कदम उठाया, वह उचित है। उपायुक्त ने कहा कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पाबंदियों (restrictions) में छूट दी जा रही है।
एसएसपी ने कहा कि आम लोगों की परिस्थितियों को देखते हुए इंटरनेट सेवा चालू कर दी गयी है लेकिन प्रशासन की सोशल मीडिया (social media) पर पैनी नजर है। हिंसा और विवाद को बढ़ाने वाले पोस्ट करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। अब तक इस मामले में कुल 25 एफआईआर हुए हैं। इसमें 22 लोग नामजद हैं और 100 अज्ञात लोगों पर एफआईआर किया है। फिलहाल शहर में 3500 से अधिक एटीएस, आईआरबी, एसटीएफ और रेपिड एक्शन फोर्स जवानों की तैनाती है।
एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में निर्दोष को बचाया जाएगा। उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। पुलिस की टीम वायरल सभी वीडियो को जांच कर रही है। उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है। एसएसपी ने शहरवासियों से अपील की है कोई भी अफवाह न फैलाएं और जिला प्रशासन को साथ दें।
उन्होंने कहा कि जिन थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू है, वहां चार से अधिक लोग बाहर नहीं निकलें। हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट, लोअर बाजार, कोतवाली, चुटिया व डोरंडा थाना क्षेत्र में अभी भी धारा 144 लागू है। शहर के अन्य थाना क्षेत्रों से निषेधाज्ञा हटाया गया है। उन्होंने बताया कि जिन थाना क्षेत्रों से निषेधाज्ञा हटाया गया है वहां पुलिस और प्रशासन की फिलहाल पैनी नजर रहेगी।
इस मौके पर सिटी एसपी अंशुमन कुमार एसडीओ दीपक दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved