img-fluid

18 जून को बदलेगी शुक्र की चाल, मालामाल होंगे ये 3 राशि वाले लोग, कमाएंगे खूब पैसा

June 12, 2022

नई दिल्‍ली। ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) में हर ग्रह के राशि परिवर्तन का समय बताया गया है. जब भी यह ग्रह राशि बदलते हैं, तो सभी राशियों पर असर पड़ता है. शुक्र ग्रह का गोचर बेहद महत्‍वपूर्ण माना गया है. शुक्र गोचर (Venus Transit) लोगों की आर्थिक स्थिति, सुख, लव लाइफ पर असर डालता है. जून महीने की 18 तारीख को शुक्र अपनी प्रिय राशि शुक्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्र का वृषभ (Taurus) में प्रवेश कुछ लोगों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. जानते हैं शुक्र राशि परिवर्तन किन राशि वालों की किस्‍मत चमकाएगा.

शुक्र गोचर देगा इन लोगों को तगड़ा फायदा
मेष राशि:
शुक्र गोचर मेष राशि (Aries) वालों के लिए बहुत शुभ फलदायी साबित होंगे. उन्‍हें धन और वाणी के मामले में फायदा होगा. बिजनेस करने वाले लोगों को खूब फायदा होगा. वे जमकर पैसा भी कमाएंगे और रुका हुआ पैसा भी इस समय वसूलेंगे. पार्टनरशिप में काम करने वालों को भी फायदा होगा. नौकरीपेशा वर्ग (working class) के लिए भी यह समय अच्‍छा रहेगा. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. कुल मिलाकर हर लिहाज से यह समय लाभ देगा.

कर्क राशि:
शुक्र राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों को बहुत लाभ देगा. उनकी इन्‍कम भी बढ़ेगी और अप्रत्‍याशित पैसा भी मिलेगा. नए तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. कोई कॉन्‍ट्रेक्‍ट या डील कर सकते हैं. यह आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगी. यात्रा पर जा सकते हैं. यदि पार्टनरशिप में काम शुरू करना चाहते हैं तो यह अच्‍छा समय है. लाइफ पार्टनर से अच्‍छी बनेगी.



सिंह राशि:
शुक्र का वृषभ में प्रवेश करियर में तगड़ा लाभ कराएगा. नई नौकरी मिल सकती है. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. यदि पहले से नौकरी में बदलाव के लिए बात चल रही थी, तो अब बात बन जाएगी. ट्रांसफर होने के योग भी हैं. अच्‍छा काम करेंगे और तारीफ भी पाएंगे. धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति में उछाल आ सकता है, जो आपके जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ाएगा. व्‍यापारियों के लिए भी यह समय अच्‍छा रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

क्‍या हाथ से बार- बार गिरती हैं ये चीजें? तो हो जाएं सावधान, बड़ी मुसीबत का हो सकता है इशारा

Sun Jun 12 , 2022
नई दिल्ली। अक्सर घर से निकलते वक्त जल्दबाजी में हमारे हाथ से कुछ चीजें छूटकर जमीन पर गिर जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक, कुछ चीजें हाथ से फिसलकर जमीन(Earth) पर गिरना बेहद अशुभ होता है. वास्तव में ये इंसान के काम बिगड़ने, असफलता या नुकसान (failure or loss) का संकेत होती हैं. आइए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved