• img-fluid

    4962 उम्मीदवारों में से 3135 निर्विरोध चुने गए

  • June 12, 2022

    देपालपुर पंचायत में सबसे ज्यादा 1186 पंच बिना चुनाव लड़े ही जीते

    इन्दौर। पंचायत चुनाव (panchayat election) में इस बार इतिहास रचते हुए 3 हजार से अधिक प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा देपालपुर पंचायत में साढ़े 11 सौ से ज्यादा उम्मीदवार हैं, जो बिना चुनाव लड़े ही जीत गए।

    सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव में जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच व पंच पद के लिए 4962 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था। इनमें जनपद पंचायत इंदौर के 17 वार्डों से 50, जनपद पंचायत के इंदौर, महू, सांवेर और देपालपुर के 100 वार्डों से 308 प्रत्याशी, सरपंच के लिए इंदौर, महू, सांवेर एवं देपालपुर के 331 वार्डों से में 1259 तथा पंच पद के लिए इंदौर, महू, सांवेर एवं देपालपुर के 4555 वार्डों से 3345 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। हालांकि स्क्रूटनी में 48 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त कर दिया गया था। कल रात जारी फाइनल सूची में 3135 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए। इनमें सबसे ज्यादा पंच पद के 3117 प्रत्याशी हैं। इनमें सबसे ज्यादा देपालपुर में 1186, सांवेर में 890, महू में 447 तथा इंदौर जनपद पंचायत में 594 प्रत्याशी हैं।


    1259 सरपंचों में से 16 निर्विरोध निर्वाचित

    इसी प्रकार सरपंच पद के लिए 1259 प्रत्याशियों में से 16 निर्विरोध चुन लिए गए। इनमें देपालपुर में 7, सांवेर में 4, महू में 2 तथा इंदौर जनपद पंचायत में 3 प्रत्याशी हैं। जनपद पंचायत के 308 प्रत्याशियों में से केवल सांवेर से मात्र 2 ही निर्विरोध चुने गए।

    अब केवल 1827 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

    3 हजार से अधिक प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब केवल 1827 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं, जिनके बीच मुकाबला होगा। इन प्रत्याशियों द्वारा अब मतदाताओं के बीच जाकर जनसंपर्क भी शुरू कर दिया गया है।

    निर्विरोध 16 उम्मीदवारों में से 11 महिलाएं

    त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत नाम-निर्देशन पत्र नाम वापसी के बाद 16 उम्मीदवार सरपंच पद के लिए निर्विरोध रहे हैं। इनमें 11 महिलाएं हैं। यह इंदौर जिले में महिला सशक्तिकरण का बेहतर उदाहरण है। सरपंच पद के लिए इंदौर जनपद में 3, महू में 2, सांवेर में 4 और देपालपुर जनपद पंचायत में 7 उम्मीदवार निर्विरोध रहे हैं।

    सांवेर जनपद पंचायत में 4 उम्मीदवार निर्विरोध रहे हैं। ये सभी महिलाएं हैं। इस जनपद में निर्विरोध रहने वाली उम्मीदवार पानोड़ पंचायत में रचनाबाई पति राहुल सिंह, बारोली में राजूबाई पति निर्भयसिंह, कदवालीखुर्द में रीनाबाई पति भगवानसिंह तथा बसांद्रा पंचायत में टीनाबाई पति राजेश हैं। महू जनपद पंचायत में मांगलिया पंचायत से निर्मला संतोष तथा बाईग्राम से ज्योति लवलेश मीणा शामिल हैं। इंदौर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बेगमखेड़ी से रवि पिता नरेंद्र मंडलोई, ग्राम पंचायत खुड़ैलखुर्द से किरण पति धर्मेंद्र तथा ग्राम पंचायत असरावद बुजुर्ग से रामसिंह पिता ओंकार शामिल हैं। इसी तरह देपालपुर जनपद पंचायत में 7 उम्मीदवार निर्विरोध रहे हैं। इनमें ग्राम पंचायत कराडिय़ा के उम्मीदवार सोनेश गोपाल, कालासुरा के रफीक पिता उमर खां, सिंगावदा की जानकीबाई ताराचंद, गुलावट की समृतबाई सुनील, नांद्रा की संगीताबाई बहादुरसिंह, हसनावाद के शोएब अली महमूद अली तथा खरसोदा की चंदाबाई पीराजी शामिल हैं। जनपद पंचायत के 2 पदों के लिए सांवेर जनपद पंचायत की वार्ड नंबर 19 की संगीता रमेश पटेल तथा वार्ड नंबर 17 की रामकन्या मानसिंह निर्विरोध निर्वाचित हुईं।

    Share:

    इस बार प्रदोष व्रत पर बना यह शुभ संयोग, जानें तिथि व शुभ मुहूर्त

    Sun Jun 12 , 2022
    नई दिल्‍ली। ज्येष्ठ मास(Jyeshtha month) के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 12 जून को है. त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है. इस बार यह प्रदोष व्रत, रवि प्रदोष व्रत होगा, क्योंकि इस दिन रविवार है. पंचांग में रविवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved