img-fluid

IPL फिर करेगा BCCI को मालामाल! मीडिया राइट्स का टेंडर आज होगा फाइनल

June 12, 2022


नई दिल्ली: दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की नजरें मुंबई में होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मीडिया राइट्स ऑक्शन पर हैं. 12 जून (रविवार) को आईपीएल के अगले 5 सीजन ( 2023 से 2027) तक के लिए मीडिया राइट्स का ऑक्शन किया जाना है. यह ऑक्शन सुबह 11 बजे से शुरू होकर बिड्स खत्म होने तक यह जारी रहेगा. आईपीएल मीडिया राइट्स के जरिए बीसीसीआई एक बार फिर मालामाल होने जा रही है.

चार कंपनियों के बीच रेस!
आईपीएल मीडिया राइट्स खरीदने के लिए पहले पांच कंपनियां आपस में भिड़ने वाली थीं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन ने खुद को इस रेस से अलग कर लिया था. ऐसे में अब चार कंपनियों के बीच जंग होगी जिसमें रिलायंस, स्टार-डिज्नी, सोनी और जी शामिल हैं. कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जो सिर्फ डिजिटल राइट्स को लेकर उत्साहित हैं. जिनमें टाइम्स इंटरनेट, फन एशिया, ड्रीम 11, फैनकोड शामिल हैं, साथ ही साथ ही स्काई स्पोर्ट्स, सुपरस्पोर्ट्स ओवरसीज राइट्स खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखा सकती है.

कितने पैकेज हैं?
मीडिया राइट्स ऑक्शन में कुल चार पैकेज हैं- ए, बी, सी और डी. पैकेज-ए में केवल भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी राइट्स शामिल हैं. वहीं पैकेज-बी के जरिए केवल भारतीय उपमहाद्वीप में प्रसारण के लिए डिजिटल राइट्स दिए जाएंगे. पैकेज-सी में सीमित मुकाबलों जैसे प्लेऑफ के लिए डिजिटल राइट्स दिए जाएंगे जो केवल भारतीय उपमहाद्वीप में प्रसारण के लिए होंगे. वहीं पैकेड-डी में दुनिया के बाकी हिस्सों में प्रसारण के लिए टीवी और डिजिटल के लिए राइट्स प्रदान किए जाएंगे.


पैकेज-सी में कौन से मैच शामिल हैं?
पैकेज-सी में ‘स्पेशल पैकेज’ मैच शामिल हैं. यदि आईपीएल में 74 मैच होते हैं, तो विशेष पैकेज में 18 मैच होंगे. अगर एक सीजन में 84 मैच हैं, तो स्पेशल पैकेज में मैचों की संख्या 20 होगी. अगर टूर्नामेंट में 94 मैच हैं, तो स्पेशल पैकेज में 22 मैच होंगे. आईपीएल ने यह भी बताया है कि यदि सीजन में 74 से कम मैच होते हैं, तो विशेष पैकेज में खेलों की संख्या आनुपातिक रूप से निर्धारित की जाएगी.

पिछली बार स्टार ने जीता था मीडिया राइट्स
आईपीएल मीडिया राइट्स से पिछली बार बीसीसीआई को 16,347.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, लेकिन इस बार टेंडर का बेस ही 32 हजार करोड़ रुपये की रकम पार कर चुका है. पिछली बार स्टार इंडिया ने पांच साल (2018-22) के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स हासिल करने के लिए इस रिकॉर्ड राशि का भुगतान किया था. पहले उम्मीद की जा रही थी कि इस बार मीडिया राइट्स की रकम 60 हजार करोड़ तक पहुंच सकती है, लेकिन अमेजन के पीछे हटने के बाद शायद ऐसा ना हो.

Share:

ओवैसी का एलान, गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेगी AIMIM, मुस्लिम वोट और इन 25 सीटों पर होगी नजर

Sun Jun 12 , 2022
कच्छ (गुजरात) । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी गुजरात (Gujarat) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) लड़ेगी. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद और सूरत में नगर निगम चुनावों के बाद से एआईएमआईएम विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. गुजरात के भुज में पीसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved