img-fluid

जम्‍मू-कश्‍मीर : कुलगाम और पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किए दो आतंकी

June 12, 2022

जम्‍मू-कश्‍मीर । जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir ) के कुलगाम (Kulgam) और पुलवामा (Pulwama) जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ (Encounter) में दो आतंकवादी (Terrorist) मारे गए और एक सैनिक घायल हो गया. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि कुलगाम के खांदीपुरा इलाके में एक आतंकवादी के छिपे होने की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाश अभियान चालाया.


उन्होंने कहा कि तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर छिपे हुए आतंकवादी ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मारा गया. प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पहले मुठभेड़ स्थल के आसपास से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य और कुलगाम निवासी रसिक अहमद गनी के रूप में हुई है जिसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया.

प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारा गया आतंकवादी पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों पर हमले समेत कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल था. मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद सहित एक .303 राइफल के साथ 23 ​​कारतूस, एक पिस्तौल और 31 कारतूस तथा एक हथगोला आदि बरामद हुआ.

प्रवक्ता ने बताया कि बरामद सभी चीजों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक सैनिक भी घायल हुआ है. अधिकारी ने बताया कि घायल सैनिक को यहां सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस बीच, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में भी एक आतंकवादी मारा गया. प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ जिले के द्रबगाम इलाके में हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा जा चुका है और अभियान अभी जारी है.

Share:

तालिबान से सुधर रहे हैं संबंध, शुरू होगी भारत-अफगान हवाई सेवा

Sun Jun 12 , 2022
नई दिल्ली। संबंधों में सुधार के संकेतों के बीच तालिबान ने अफगानिस्तान (Taliban in Afghanistan) और भारत के बीच हवाई सेवाएं फिर से शुरू  (air services resume) करने की घोषणा की है। कुल मिलाकर देखा जाए तो लगता है कि भारत और तालिबान (Taliban in Afghanistan) के बीच संबंध सुधरते नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved