ग्वालियर: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (High Court Bar Association) ने एमपी निकाय चुनाव (MP civic polls) में वकीलों को पर्याप्त संख्या में बीजेपी की ओर से टिकट देने की मांग रखी है. इसके लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी को पत्र लिखा है. इसमें अधिवक्ताओं को पर्याप्त संख्या में टिकट देने की मांग रखी गई है.
बार एसोसिएशन ने अपने पत्र में कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद ही समाज के बुद्धिजीवी वर्ग जैसे चिकित्सक और अधिवक्ताओं को स्थानीय निकाय के चुनाव में शिरकत करने की अपील की है. ऐसे में मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार वकीलों को बीजेपी की ओर से टिकट दी जानी चाहिए. बार एसोसिएशन का कहना है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सहित अन्य अधिवक्ताओं के संगठन में करीब छह हजार अधिवक्ता कार्य करते हैं. उनका सीधा जनता से जुड़ाव है और वे अपने क्षेत्र में समाज सेवा के कारण लोकप्रिय भी हैं. ऐसे में यदि भारतीय जनता पार्टी उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो इसके सुखद परिणाम सामने आएंगे.
एसोसिएशन ने ग्वालियर महापौर पद के लिए आभा मिश्रा और संगीता जोशी के नाम सुझाया है. पत्र में एसोसिएशन के सदस्यो को पार्षद का टिकट देने की मांग की है. इसमें उन्होंने अपने सात सदस्यों के लिए टिकट मांगी है. बार एसोसिएशन को उम्मीद है कि इसपर पार्टी नेतृत्व गंभीरतापूर्वक विचार करेगी और अधिवक्ताओं को चुनाव में शिरकत करने का मौका देगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved