• img-fluid

    जर्जर थानों की दशा सुधारने के लिए सिंहस्थ तक इंतजार

    June 11, 2022

    • कोतवाली, जीवाजीगंज सहित कई थानों के भवन हो चुके हैं सालों पुराने-फंड की कमी

    उज्जैन। शहरी क्षेत्र के करीब आधा दर्जन थाने सालों पुराने जर्जर भवनों में चल रहे है। कुछ थानों में जगह की कमी है। इनमें सुधार या नए निर्माण के काम 12 साल में एक बार सिर्फ सिंहस्थ के वक्त ही हो पाते है। बाकी के 11 साल पुलिस थाना भवनों में नए निर्माण तो दूर छोटे मोटे सुधार कार्य तक नहीं कराए जाते। उल्लेखनीय है कि जिले के शहरी और देहात क्षेत्रों में कुल 32 पुलिस थाने है। सभी क्षेत्र के 16 थानों में आधा दर्जन के लगभग थाने ऐसे हैं, जो वर्षों पुराने भवनों में संचालित हो रहे है। इनमें से कुछ थाने जो जर्जर तो है ही साथ ही उनमें जगह की भी कमी है। कई थानों में तो स्थान अभाव के कारण अमले को ठीक से बैठने की जगह भी नहीं है। इसके चलते ऐसे थानों में कंप्यूटर रखना भी मुश्किल हो रहा है।



    काम चलाने के लिए ऐसे थानों में पुलिसकर्मियों ने कंप्यूटर की बजाए लैपटॉप का उपयोग करना शुरू कर दिया है। सभी क्षेत्र में कोई स्थान है के भवन ऐसे भी हैं जो पुराने तो है मगर वहां स्टाफ के बैठने का पर्याप्त स्थान है किंतु परिसर का खुला भाग छोटा है। ऐसे थाना में पुलिस कर्मियों को अपने वाहन रखने तक में समस्या आती है। जब कभी इस प्रकार के थानों में चोरियों और एक्सीडेंट के बाद वाहन जप्त कर थानों पर लाए जाते हैं, तो उन्हें रखना भी मुश्किल हो जाता है। इस समस्या से शहरी क्षेत्र के महाकाल थाना, देवास गेट पुलिस थाना, महिला पुलिस थाना और अन्य कई थाने सालों से जूझ रहे है। इसी तरह जर्जर हो चुके भवन के कारण कोतवाली थाना पुलिस, जीवाजीगंज थाना पुलिस, नीलगंगा थाना पुलिस, भैरवगढ़ थाना पुलिस वर्षों से परेशान है। इन समस्याओं से पुलिस के आला अधिकारी भी भलीभांति परिचित है।

    दो किराए के भवनों में चल रहे हैं थाने
    जर्जर भवन तथा स्थान अभाव की समस्या के अलावा कई थानों में अन्य परेशानियाँ भी है। उदाहरण के लिए नीलगंगा तथा चिमनगंज मंडी थानों में जप्त की गई अवैध शराब के ढेर लग गए है। इन दो थानों में शराब से कमरे भर गए है। इसका निदान नहीं होने से जगह घिरी हुई है। इधर पिछले साल शहर में 2 नए थाने शुरू किए गए। इनमें से एक पंवासा थाना जो मक्सी रोड पर है जबकि दूसरा चिंतामन गणेश थाना। यह दो थाने किराए के भवनों में चलाए जा रहे हैं। इन दोनों थानों में पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले रखना हेतु लॉकअप तक की व्यवस्था नहीं है। रात में मुलजिमों को यहां से दूसरे थाने ले जाना पड़ता है।

    सिंहस्थ में जारी होती है लाखों की राशि
    उज्जैन में प्रत्येक 12 वर्षों में सिंहस्थ मेले का आयोजन होता है। उस दौरान राज्य शासन विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए करीब-करीब हर विभाग को लाखों की राशि जारी करता है। पिछले सिंहस्थ में भी पुलिस विभाग को लाखों की राशि शासन ने दी थी। उस दौरान पुलिस लाइन में नए बैरक सहित कई नव निर्माण कराए गए थे। कुछ थानों का भी इस राशि से कायाकल्प किया गया था। अब शेष रह गए जर्जर थानों को अगले सिंहस्थ 2028 तक इंतजार करना होगा।

    Share:

    इस दिन Launch हो रहा Transparent स्मार्टफोन! जानिए फीचर्स और Pre-Booking डिटेल्स

    Sat Jun 11 , 2022
    मुंबई: मार्केट में हर कुछ दिनों पर एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हो जाता है जिसमें आपको कमाल के फीचर्स दिए जाते हैं. ये स्मार्टफोन्स भले ही अलग-अलग कंपनियों के हों, लेकिन इनका बेसिक डिजाइन सेम ही होता है. आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो देखने में बिल्कुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved