इन्दौर। मरीमाता चौराहे से इमली बाजार और इमली बाजार से राजबाड़ा तक दो चरणों में सडक़ निर्माण कार्य होना है, इनमें से मरीमाता चौराहे से इमली बाजार तक सडक़ निर्माण कार्य निगम ने शुरू करा दिया है। उक्त क्षेत्र के कई हिस्सों में साइड क्लीयर होने के कारण काम जारी रहेगा, जबकि अन्य हिस्सों में बाधाएं हटाने की मशक्कत लोग खुद कर रहे हैं।
शुरुआती दौर में जब निगम की टीमें उक्त क्षेत्र में नपती करने पहुंची थीं तो रहवासियों ने सेंटर लाइन और वर्षों पुराने मकानों का हवाला देते हुए इसका विरोध शुरू कर दिया था, लेकिन बाद में अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला निपट गया और अब वहां सडक़ के दोनों छोर पर तोडफ़ोड़ रहवासी खुद कर बाधाएं हटा रहे हैं।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण की सडक़ मरीमाता चौराहे से इमली बाजार तक नगर निगम बनाएगा और वहीं इमली बाजार चौराहे से राजबाड़ा तक की सडक़ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई जाएगी। दोनों स्थानों पर नपती और निशान लगाने की कार्रवाइयां पूर्व में पूरी हो चुकी थीं। अब निगम ने मरीमाता चौराहे से सदर बाजार ईदगाह तक साइड क्लीयर होने के चलते सडक़ निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। पिछले दो दिनों से वहां पुरानी सडक़ को खोदा जा रहा है और वैकल्पिक मार्ग से लोग आवागमन कर रहे हैं। सदर बाजार क्षेत्र में वैसे भी सडक़ का हिस्सा पूरी तरह गायब हो चुका था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved