दतिया: मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने दतिया जिले (Datia District) को भी एक सौगात देने का फैसला किया है. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने दतिया जिले की भांडेर विधानसभा (Bhander Assembly) में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद इलाके में बिजली की समस्या दूर होने की उम्मीद की जा रही है. भांडेर विधानसभा में बनाए जा रहे इस 338 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट की लागत करीब 700 करोड़ रुपए है. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस सौर प्लांट की मदद से इलाके में रोजगार तो बढ़ेगा ही, साथ ही बिजली की समस्या भी दूर होगी.
दो दशक पहले गैस आधारित इस ऊर्जा प्लांट (power plant) के निर्माण के लिए एस्सार समूह ने दतिया के दिसवार और भांडेर में किसानों से भूमि का अधिग्रहण किया था. हालांकि तत्कालीन दिग्विजय सिंह की सरकार में इस ऊर्जा प्लांट को कहीं ओर शिफ्ट कर दिया गया था. हालांकि स्थानीय लोगों ने संघर्ष जारी रखा और अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मदद मांगी. जिसके बाद यह सौर ऊर्जा प्लांट फिर से दतिया में शिफ्ट कर दिया गया है.
दतिया जिला मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) का गढ़ माना जाता है. नरोत्तम मिश्रा आज अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया पहुंचे. दतिया में गृहमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान भांडेर के विधायक प्रतिनिधि संतराम सिरोनिया ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र का विकास हो और शासन की योजनाएं अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति को मिले, यह भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की सोच होनी चाहिए. जन सेवा ही हमारा प्रमुख कर्म है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved