भोपाल। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) के टिकट की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी सामने आने लगी है। गुरुवार रात को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Congress President Kamal Nath) के बंगले के बाहर मजदूर कांग्रेस यूनियन इंटक की प्रदेश अध्यक्ष शांति कुशवाह ने टिकट न मिलने पर धरना दिया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने देररात 16 में से 15 महापौर के नाम की घोषणा कर दी। रतलाम में नाम होल्ड कर दिया गया है। इसके पहले ग्वालियर से टिकट मांगने को लेकर मजदूर कांग्रेस यूनियन इंटक की प्रदेश अध्यक्ष शांति कुशवाह टिकट की मांग को लेकर कमलनाथ के बंगले के बाहर धरने पर बैठ गई। हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने उनको समझा कर हटा दिया।
शांति कुशवाह ने कहा कि कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी में मैं जमीनी स्तर से कार्य कर रही हूं। इसके बावजूद बावजूद भी मुझे पार्टी से टिकट नहीं दिया जा रहा जिसके चलते आज मुझे मजबूरन यह कदम उठाना पड़ रहा है। कुशवाह ने कहा कि पार्टी के नेताओं की तरफ से पहले मुझे आश्वासन दिया जा रहा था, लेकिन बाद में दूसरे का नाम शोभा सिकरवार को टिकट दे दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved