नई दिल्ली। ज्योतिष(Astrology) में सूर्य को सबसे अहम ग्रह माना गया है. सूर्य एक महीने में राशि बदलते हैं. वे पिता, सफलता, सरकारी नौकरी, राजनीति, सेहत, सम्मान और आत्मविश्वास (respect and confidence) के कारक हैं. यदि कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो जातक करियर में खूब सफलता (success) पाता है. उसकी सेहत अच्छी होती है और खूब नाम कमाता है. उस पर हमेशा पिता और वरिष्ठों का आशीर्वाद रहता है. साथ ही वह निडर और लीडरशिप में अव्वल होता है. ऐसे अहम ग्रह सूर्य 15 जून को राशि बदलने जा रहे हैं. सूर्य वृषभ राशि (Taurus) से निकलकर मिथुन में प्रवेश करने जा रहे हैं.
सूर्य का मिथुन राशि में गोचर 3 राशि वालों के लिए शुभ
कर्क राशि:
कर्क राशि (Crab) के जातकों के सूर्य गोचर(sun transit) बहुत लाभ पहुंचाएगा. कोर्ट के मामले निपटेंगे, बल्कि फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना है. आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. शत्रुओं पर विजय मिलेगा. करियर में लाभ होगा. कहीं से पैसा मिल सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सेहत पर ध्यान देना उचित रहेगा.
कन्या राशि:
कन्या राशि के जातक सूर्य के मिथुन राशि में गोचर काल के दौरान करियर में बहुत लाभ पहुंचाएगा. तरक्की मिलेगी. कामों में सफलता मिलेगी. इससे आपका प्रदर्शन अच्छा होगा, आपकी तारीफ होगी. प्रमोशन होने के प्रबल योग हैं. कुछ लोगों को नई नौकरी भी मिल सकती है. अच्छा होगा कि इस समय का उपयोग अच्छे कामों में करें.
(नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved