नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco के नए फोन Poco F4 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Poco F4 5G के प्रोसेसर को लेकर भी पुष्टि हो गई है। Poco F4 5G को भारत में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए Poco F3 का अपग्रेडेड वर्जन है।
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि Poco F4 5G, Redmi K40S का री-ब्रांडेड वर्जन होगा, क्योंकि Redmi के फोन में भी स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ तीन रियर कैमरे और 120Hz की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। Poco इंडिया के ट्विटर हैंडल से फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी दी गई है। Poco F4 5G की भारत में लॉन्चिंग ग्लोबल लॉन्चिंग के एक दिन बाद ही होगी। Poco पहले भी रेडमी के कई फोन को पोको के ब्रांड के साथ किए हैं।
Poco F4 5G की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन Redmi K40S को 1,799 चीनी युआन यानी करीब 21,000 रुपये में लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Poco F4 5G को भी इसी कीमत में पेश किया जाएगा।
Redmi K40S के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका पैनल Samsung E4 एमोलेड है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जो कि Sony IMX582 सेंसर है। फोन में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और IR ब्लास्टर भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved