img-fluid

अभी IPO नहीं, फंड जुटाने पर Mobikwik का जोर, कंपनी ने बताया पूरा प्लान

June 09, 2022


नई दिल्ली। Mobikwik ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी आईपीओ की योजना टालने के बाद अब कारोबार विस्तार पर जोर लगाया है। कंपनी की को-फाउंडर उपासना ताकू के मुताबिक कंपनी इक्विटी में 100 मिलियन डॉलर जुटाने के लिए निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है।

ताकू ने कहा कि पिछले साल मोबिक्विक का वैल्यूएशन लगभग 700 मिलियन डॉलर था, ये वो वक्त था जब कंपनी ने अबू धाबी निवेश प्राधिकरण से धन जुटाए थे। मौजूदा फंडिंग दौर के मूल्यांकन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी अभी भी उचित समय पर आईपीओ लाने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर माह में बड़े प्रतिद्वंद्वी पेटीएम के आईपीओ का बुरा हश्र होने के बाद Mobikwik ने अपनी योजना टाल दी थी।

निजी कंपनियों में ट्रेडिंग की अनुमति देने वाले निवेश प्लेटफॉर्म के आंकड़ों के मुताबिक, मोबिक्विक के गैर-सूचीबद्ध शेयरों ने टेक स्पेस में मंदी का खामियाजा उठाया था। फिलहाल, Mobikwik पर 100 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूजर हैं।

Share:

BSNL ने मारी बाजी, दे रहा Airtel और Vodafone-Idea से दोगुना डेटा, वैलिडिटी भी ज्यादा

Thu Jun 9 , 2022
नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स को कई शानदार प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो कुछ ऐसे प्लान भी हैं, जो प्राइवेट कंपनियों के प्लान को कड़ी टक्कर देते हैं। बीएसएनएल का 299 रुपये वाला प्लान इन्हीं में से एक है। इस प्लान में कंपनी डेली 3जीबी डेटा के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved