• img-fluid

    पूरी किलोली पंचायत निर्विरोध निर्वाचित, 15 लाख मिलेंगे

    June 09, 2022

    उज्जैन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की तारीख भले ही अभी आई नहीं है लेकिन 6 जून को नाम वापसी के बाद बडऩगर जनपद की एक ग्राम पंचायत में सरपंच और पंच के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। निर्विरोध चुनी गई पंचायतों को शासन की घोषणा के अनुसार 15 लाख की राशि मिलेगी।


    जिले की बडऩगर जनपद की ग्राम पंचायत किलोली निर्विरोध चुनी गई है। इस ग्राम पंचायत में किलोली एवं नामलपुर ग्राम आते हैं। ग्राम किलोली पूर्व आईएएस डॉ. हीरालाल त्रिवेदी का गृह ग्राम है। सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्होंने अपने ग्राम में रुचि ली। उनके प्रयास से पूरी ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनी गई। सेवानिवृत्त फॉरेस्ट रेंजर बहादुर सिंह की पत्नी श्यामू बाई सरपंच चुनी गईं, वहीं पपीताबाई, रजनी, हुकम सिंह, जितेंद्र सिंह, जोरावर सिंह, सौधराबाई, पपीताबाई जूनियर, अंगूरबाला, सीताराम, प्रेम सिंह नामलपुर, दिनेश एवं जसवंत सिंह निर्विरोध पंच निर्वाचित किए गए। इस तरह से अब यहाँ पर मतदान की प्रक्रिया नहीं होगी और उक्त पंचायत को 15 लाख की राशि शासन की ओर से दी जाएगी।

    Share:

    घटना के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं

    Thu Jun 9 , 2022
    कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, परिवार सदमें में-एक करोड़ मुआवजे की मांग कांग्रेस ने घेरा थाना, दोषियों पर कार्रवाई की मांग नागदा। लापरवाही के स्वीमिंग पूल में नाबालिग शिवम आंजना निवासी लसुडिय़ा की मौत के बावजूद नगर पालिका के अधिकारी अपनी गलती छुपा रहे हैं। वे अब भी यही कह रहे हैं कि उनके पास जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved