img-fluid

31 जुलाई तक रात को बंद ही रहेगा एयरपोर्ट नहीं चल पाएंगी रात 11 से सुबह 6 के बीच उड़ानें

June 09, 2022

  • रनवे पर प्रधानमंत्री का विमान आसानी से उतर सके इसके लिए टर्नपेड को चौड़ा करने के काम के लिए समयसीमा को बढ़ाकर 31 जुलाई तक किया

इंदौर , विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर देर रात से अलसुबह के बीच चलने वाली उड़ानों के लिए और इंतजार करना होगा। ये उड़ानें 31 जुलाई तक नहीं चल सकेंगी। एयरपोर्ट के रनवे के टर्नपेड को चौड़ा करने के काम को पूरा करने के लिए 15 जून तक के समय को बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दिया गया है। इसके कारण रात 11 से सुबह 6 के बीच उड़ानों का संचालन बंद ही रहेगा।

उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नए बोइंग-777 विमान उतर सकें, इसके लिए इंदौर एयरपोर्ट पर सर्वे किया गया था। बड़े विमान होने के कारण रनवे तो सही पाया गया था, लेकिन सर्वे में कहा गया था कि विमान को रनवे के आखिरी छोर पर जाने के बाद यू-टर्न लेने के लिए टर्नपेड की चौड़ाई को बढ़ाया जाना चाहिए। रिपोर्ट के आधार पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत टेंडर जारी किए थे। इसके बाद 27 मार्च से रनवे पर काम शुरू किया गया था। चूंकि काम रनवे पर होना था, इसलिए विमानों की सुरक्षा को देखते हुए उनके संचालन को रोकना जरूरी था। इसलिए तय किया गया कि काम रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच किया जाएगा।

इसके लिए प्रबंधन को एयरपोर्ट अथॉरिटी और डीजीसीए की ओर से 15 जून तक का समय दिया गया था, लेकिन समय पर काम पूरा होता नजर न आने के कारण प्रबंधन ने समय बढ़ाए जाने की मांग की थी। इस पर प्रबंधन को इस काम को पूरा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया गया है। यानी अब 31 जुलाई तक रात 11 से सुबह 6 के बीच उड़ानों का संचालन बंद ही रहेगा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वे इस काम को इसी माह पूरा करने की कोशिश में हैं। ऐसा होने पर 31 जुलाई से पहले भी रात से सुबह के बीच की उड़ानों का संचालन शुरू किया जा सकता है।


रात की उड़ानें लेट होने के कारण समय पर पूरा नहीं हो पा रहा काम
अधिकारियों का कहना है कि रात को रोजाना इंडिगो की उड़ानें देरी से इंदौर पहुंच रही हैं। इसके कारण देर तक एयरपोर्ट खुला रहता है और काम देरी से शुरू होता है। कई बार तो काम बंद ही रखना पड़ा। इसके कारण काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। इसे लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने इंडिगो को नोटिस भी जारी किया था।

रोजाना 14 से ज्यादा उड़ानों का हो रहा है नुकसान
एयरपोर्ट पर इसके शुरू होने से पहले रात को आखिरी उड़ान 3 बजे आती थी और सुबह की पहली उड़ान 5 बजे रवाना होती थी। इसके चलते एयरपोर्ट 24 घंटे ही खुला रहता था। काम के कारण रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच उड़ानों का संचालन बंद किए जाने से 27 मार्च से लागू हुए समर शेड्यूल में एयरलाइंस द्वारा प्रस्तावित उड़ानों का संचालन शुरू नहीं किया जा सका। इसके कारण इंदौर को रोजाना 14 से ज्यादा उड़ानों का नुकसान हो रहा है।

Share:

अंतरप्रांतीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

Thu Jun 9 , 2022
देवास का शातिर लुटेरा करता था मदद, कार सहित 4 लाख का सोना जब्त इंदौर। ट्रेनों में लूट और चोरी करने वाले एक शातिर अंतरप्रांतीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने वारदात में उपयोग किए जाने वाली कार और लाखों के सोने के जेवरात जब्त किए। इंदौर जीआरपी एसपी निवेदिता गुप्ता ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved