img-fluid

देश में बेहद अद्भुत है भगवान के ये मंदिर, यहां फल या मिठाई नही, मिलता है अनोखा प्रसाद

June 09, 2022

नई दिल्‍ली। भारत (India) त्योहारों और संस्कृति का देश है. यहां बहुत से प्राचीन मंदिर हैं और इन मंदिरों में मुख्यत: भगवान को हलवा, पूरी, खीर, मिठाई, नारियल, फल या बताशा-मिश्री का ही भोग लगता है, लेकिन भारत में कुछ मंदिर ऐसे हैं, जहां भगवान (God) को अनोखे तरह के प्रसाद का भोग लगाया जाता है. तो चलिए आइए जानते हैं अपने देश के मंदिरों में मिलने वाले अलग-अलग प्रसादों के बारे में.

धनदायुथपानी स्वामी मंदिर, पलानी
तमिलनाडू (Tamil Nadu) के पलानी में अवस्थित भगवान मुरुगन (Lord Murugan) के मंदिर में प्रसाद के रूप में पांच फल, गुड़ और शुगर कैंडी को मिलाकर प्रसाद के रूप में दिया जाता है.

जय दुर्गा पीठम मंदिर,चेन्नई
चेन्नई (Chennai) के पडप्पई में बना जय दुर्गा पीठम मंदिर में प्रसाद के रूप में लोगों को ब्राउनी, बर्गर, सैंडविच और चैरी-टमाटर की सलाद दी जाती है.

करणी माता मंदिर, बीकानेर
राजस्‍थान (Rajasthan) के बीकानेर में देशनोक इलाके में स्थित है करणी माता के मंदिर में भक्‍तों को चूहों का झूठा प्रसाद दिया जाता है. इस मंदिर में 20 हजार से ज्‍यादा चूहे रहते हैं. इन चूहों को माता करणी की संतानें माना जाता है.

बालसुब्रमणिया मंदिर,
अलेप्पीकेरल (alleppeykeral) के बालसुब्रमणिया मंदिर में भगवान को प्रसाद के रूप में चॉकलेट अर्पित की जाती है और चॉकलेट का ही प्रसाद वितरित किया जाता है.



खबीस बाबा मंदिर, सीतापुर
उत्तरप्रदेश के सीतापुर में स्थित खबीस बाबा मंदिर में शराब का प्रसाद अर्पित किया जाता है. यहां प्रसाद के तौर पर वही शराब भक्तों में वितरित कर दिया जाता है.

जगन्नाथ मंदिर, पुरी
यहां पर भगवान जगन्नाथ(Lord Jagannath) को प्रसाद के तौर पर 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. जिन भक्तों को इस प्रसाद को ग्रहण करना होता है, वे स्टॉल्स से खरीद लेते हैं.

अमाब्लापुझा, श्री कृष्ण मंदिर
केरल के तिरुवनंतपुरम के समीप ही बने अमाब्लपुझा में भगवान कृष्ण के मंदिर में प्रसाद के तौर पर दूध, चीनी और चावल से निर्मित पायसम मिलता है.

चाइनीज काली मंदिर, कोलकाता
कोलकाता के टांगरा क्षेत्र में काली मा का एक मंदिर है.इस मंदिर में नूडल्स का प्रसाद मिलता है.

अलागार मंदिर, मदुरै
तमिलनाडु के मदुरई में बने भगवान विष्णु के अलागार मंदिर में प्रसाद के तौर पर डोसा दिया जाता है.

कामाख्या देवी मंदिर, गुवाहाटी
कामाख्या देवी मंदिर में प्रसाद के तौर पर भक्त को एक गीला कपड़ा दिया जाता है. कहा जाता है कि ये कपड़ा मां के रज से भीगा होता है.

महादेव मंदिर, थ्रिसुर
केरल के थ्रिसुर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में धार्मिक चीजों से ओत-प्रोत सीडी, डीवीडी किताबें वितरण की जाती है.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच या सत्‍यता की पुष्टि का दावा नही करते हैं.

Share:

Ganga Dussehra 2022: गंगा दशहरा आज, कर्ज से मुक्ति पाने के लिए करें ये खास उपाय

Thu Jun 9 , 2022
नई दिल्ली। हिंदू धर्म में गंगाजल (Gangajal) को बेहद पवित्र माना गया है। किसी भी शुभ व मांगलिक कार्य में गंगा जल का प्रयोग किया जाता है। इसलिए गंगा दशहरा का पावन पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस बार गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) 9 जून 2022 यानि आज मनाया जा रहा है। ज्येष्ठ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved