img-fluid

राज्यसभाः शिवसेना को जीत दिलाने पवार परिवार हुआ सक्रिय, SP से AIMIM तक मांगा समर्थन

June 09, 2022

मुंबई। राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच सियासी खींचतान जारी है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) ने शिवसेना उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए कवायद तेज कर दी है। खबर है कि पार्टी ने समाजवादी पार्टी को अपने पक्ष में लाने में भी सफलता हासिल कर ली है। खास बात है कि राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार बनाने में सपा ने भी मदद की थी।

पार्टी प्रमुख शरद पवार से लेकर उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और बेटी सुप्रिया सुले तक शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार की जीत के लिए दम भर रहे हैं। बुधवार को राकंपा ने सपा के दो वोट हासिल करने के लिए नेता अबु आजमी को तैयार कर लिया था। हालांकि, पहले आजमी ने कहा था कि राज्यसभा चुनाव में वह एमवीए के लिए मतदान नहीं करेंगे, क्योंकि उनकी पार्टी से किए गए वादे पूरे नहीं हुए।


एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि अजीत पवार ने आजमी को मनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। इसके अलावा राकंपा नेतृत्व की तरफ से सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी संपर्क साधा गया। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने फोन पर एमवीए को वोट देने के लिए कहा है। आजमी ने सीएम के आधिकारिक आवास पर एक बैठक की थी।

बैठक के बाद उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी कि सपा ने दो वोट एमवीए को देने का फैसला किया है। उन्होंने डिप्टी सीएम पवार को ‘बात का सच्चा’ बताया था। रिपोर्ट के अनुसार, एनसीपी नेताओं का कहना है कि पवार ने बहुजन विकास अघाड़ी नेता हितेंद्र ठाकुर से भी बात की है। ठाकुर ने जानकारी दी थी कि पवार ने फोन पर उनसे बात की और शिवसेना उम्मीदवार को वोट देने के लिए कहा।

वहीं, दो दिन पहले सुले ने चंद्रपुर से निर्दलीय विधायक किशोर जोर्गेवार से मुलाकात कर उन्हें शिवसेना को समर्थन देने के लिए तैयार कर लिया। इससे पहले निर्दलीय विधायक का कहना था कि उनके जैसे एमवीए को समर्थन देने वाले विधायक नाराज हैं, क्योंकि सरकार में मंत्री कमीशन के बगैर विकास परियोजनाओं को मंजूरी नहीं दे रहे थे। उन्होंने दावा किया था कि निर्दलीय विधायक एमवीए को वोट नहीं देंगे।

बाद में सुले ने जोर्गेवार से मुलाकात की और होटल ट्राइडेंट में विधायकों की बैठक में आने के लिए मनाया। इसके अलावा एनसीपी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) से भी संपर्क साधा है।

Share:

Afghanistan: तालिबान के डर से भागे पूर्व राष्ट्रपति 'अशरफ गनी' 3 हेलिकॉप्टर में ले गए थे करोड़ों रुपये

Thu Jun 9 , 2022
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी (Former President Ashraf Ghani) को लेकर अहम खुलासा हुआ है। एक अमेरिकी एजेंसी (US agency) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पिछले साल अफगानिस्तान छोड़ते हुए अशरफ गनी अपने साथ एक मिलियन डॉलर (a million dollars) से कम रकम लेकर गए थे. दरअसल अमेरिकी सेना (us […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved