img-fluid

जंग की बदलेगी सूरत, पुतिन को लगेगा झटका, यूक्रेन ने इस देश से मांगा ‘ब्रह्मास्त्र’

June 08, 2022


डेस्क: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को तीन महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है. लड़ाई किसी अंजाम तक पहुंचती नजर नहीं आ रही. अब रूसी मिसाइलों और अन्य हमलों का जवाब देने के लिए यूक्रेन इजरायल से आयरन डोम रॉकेट इंटरसेप्शन सिस्टम खरीदने पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तेल अवीव में यूक्रेन के राजदूत ने इजरायल से इसे बेचने और एंटी टैंक मिसाइल्स मुहैया कराने को कहा है.

इजरायल से सैन्य सहायता मांग रहा यूक्रेन
मंगलवार को येवगेन कोर्नियचुक ने इजरायल पर मिसाइल डिफेंस सिस्टम बेचने की इजाजत नहीं देने का आरोप लगाना बंद कर दिया. राजदूत अब चाहते हैं कि इजरायली सरकार यूक्रेन को सैन्य सहायता मुहैया कराए. यह कहते हुए कि अमेरिका इस कदम का विरोध नहीं करेगा, कोर्नियचुक ने कहा कि यूक्रेन इजरायल से रॉकेट इंटरसेप्शन सिस्टम खरीदना चाहता है.


अमेरिका दे रहा इजरायल को समर्थन
आयरन डोम सिस्टम कम दूरी वाले रॉकेट को इंटरसेप्ट कर उसे जमीन पर गिरने से पहले ही नष्ट कर देता है. करीब एक दशक से अमेरिका इजरायल के आयरन डोम को वित्तीय रूप से सपोर्ट कर रहा है. कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस के मुताबिक उसने इसके उत्पादन और मेंटेनेंस के लिए 1.6 बिलियन डॉलर दिए हैं.

रूस को नाराज नहीं करना चाहता इजरायल
कोर्नियचुक ने यह भी कहा कि पिछले हफ्ते इजरायल ने यूक्रेन के लिए स्पाइक एंटी टैंक मिसाइलों को यूक्रेन भेजने की अमेरिका और जर्मनी की गुजारिश को भी ठुकरा दिया था. इजरायल यूक्रेन को सिर्फ मानवीय सहायता दे रहा है. इजरायल इकलौता देश था, जो देश के अंदर फील्ड हॉस्पिटल चला रहा था. इजरायल यूक्रेन को सैन्य सहायता देने से बच रहा है क्योंकि इससे रूस के नाराज होने का डर है. पड़ोसी देश सीरिया में रूस की सेना भी है.

Share:

जहांगीरपुरी इलाके में पथराव, 2 लोग हिरासत में

Wed Jun 8 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी इलाके में (In Jahangirpuri Area) दो गुटों के बीच (Between Two Groups) पथराव हुआ (Stone Pelting) जिसके चलते बुधवार को दो लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया (2 People Detained) । मंगलवार रात को हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। इस इलाके में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved