• img-fluid

    39 पंच पदों के नामांकन निरस्त, 2800 से अधिक निर्विरोध भी

  • June 08, 2022


    कल अवकाश के कारण नहीं होगी नाम वापसी, पंच-पदों के लिए 6396 उम्मीदवार बचे, 11 जून को अंतिम सूची करेंगे जारी
    इंदौर। पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) के लिए नामांकन-पत्र (Nomination Papers) जमा होने के बाद कल स्क्रूडनी (Scrutiny) का काम दिनभर चलता रहा। 11 जून को हालांकि अंतिम सूची जारी की जाएगी, जो कि 10 जून नाम वापसी की अंतिम तिथि है। वहीं 39 पंचों के नामांकन अलग-अलग तकनीकी कारणों से निरस्त हो गए, तो 2800 से अधिक निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इधर आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय (District Election Office) मतदान-केन्द्रों के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है। पंच पदों के लिए 6396 उम्मीदवार मैदान में हैं, तो सरपंच के लिए 1716, जनपद सदस्यों के लिए 376, तो जिला पंचायत सदस्य केे लिए 78 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। वहीं नो ड्यूज प्रमाण-पत्र के लिए सिंगल विंडो व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है, जहां पर लगातार अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस संबंध में 24 घंटे कार्य करने के लिए अधिकारियों की तैनाती की है।


    सिंगल विंडो सेंटर (Single Window Centre) का प्रभारी पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक सुमित रघुवंशी को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नं. 9074069392 है। सभी उम्मीदवारों से लेकर राजनीतिक दलों को जो विभिन्न अनुमतियां चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए लगेगी, साथ ही नो ड्यूज प्रमाण-पत्र भी डिस्ट्रीक्ट कॉन्ट्रेक्ट सेंटर के जरिए सिंगल विंडो से मिलेगा। पूरे हफ्तेभर के लिए 24 घंटे काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं। वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल्ल सिन्हा के मुताबिक 8 जून यानी आज कार्यालयीन समय और फिर 10 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया हो सकेगी। कल 9 जून को बिरसा मूंडा जयंती की सरकारी छुट्टी है, जिसके चलते नाम वापसी की प्रक्रिया नहीं होगी। महू में 27, इंदौर में 1, देपालपुर में 2 और सांवेर में 9 पंच पदों के लिए जमा किए गए नामांकन तकनीकी कारणों से निरस्त हुए हैं। किसी उम्मीदवार ने नो ड्यूज प्रमाण-पत्र नहीं लगाया, तो किसी की 21 साल से उम्र कम है, तो किसी ने एक से अधिक वार्डों से नामांकन जमा कर दिए। 2800 से अधिक वार्डों में पंचों के लिए निर्विरोध हो गए हैं, तो जिला पंचायत सदस्य 78 मैदान में हैं। वहीं जनपद सदस्य 376 बचे हैं, जिनमें इंदौर में 85, महू में 98, देपालपुर में 87, सांवेर में 106 मैदान में हैं और सरपंच पदों के लिए इंदौर में 363, महू में 468, देपालपुर में 490 और सांवेर में 395, इस तरह 1716 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं। पंच पदों के लिए सर्वाधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें से इंदौर स्थित वार्डों में 1355, महू में 2013, देपालपुर में 1582, सांवेर में 1446, इस तरह कुल 6396 पंचों के बीच मुकाबला होना है। इंदौर जिले की एक तथा देपालपुर की 3 पंचायतों में एक-एक सरपंच पद के लिए आवेदन मिलने के चलते मतदान नहीं होगा। 11 जून को मैदान में बचे अंतिम उम्मीदवारों की सूची के प्रकाशन के साथ उनके चुनाव चिन्हों का आबंटन भी कर दिया जाएगा। वहीं मतदान को लेकर भी तैयारी चल रही है। सभी मतदान केन्द्रों के निरीक्षण और उनमें आवश्यक व्यवस्थाएं करवाई जा रही है। खुड़ैलखुर्द ग्राम पंचायचत में निर्विरोध चुने जाने की स्थिति भी बनी, जिनमें सभी पंच महिलाएं शामिल हैं। दूसरी तरफ आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एसबी सिंह से मिलने का समय भी तय कर दिया है। उनका कार्यालय रेसीडेंसी कोठी के पहले तल पर शुरू हो गया है। कोई भी उम्मीदवार, जनप्रतिनिधि या राजनीतिक दल के सदस्य शाम 5 से 6 बजे तक कार्यालयीन दिवस में मिल सकते हैं। वहीं आज आयोग द्वारा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर तीन विषयों पर प्रशिक्षण का आयोजन 4 से 6 बजे के बीच वीडियो कान्फ्रेंस से किया जाएगा, इसमें पीठासीन अधिकारी व अन्य मतदान अधिकारियों की भूमिका एवं कत्र्तव्य मत पेटियों से निर्वाचन की प्रक्रिया एवं मतदान दिवस की व्यवस्था के संबंध में प्रशिक्षण होगा। सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कलेक्टर ने दो लोगों पर रासुका भी लगाई, जिसमें आदतन अपराधी विजय कुमार के अलावा टैम्पू उर्फ गणेश मराठा शामिल है।

    Share:

    कश्मीर में कैसे आतंकवाद बढ़ा रहे ओवरग्राउंड वर्कर्स, सुरक्षा बलों ने 250 को किया अरेस्ट

    Wed Jun 8 , 2022
    नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में बीते कुछ महीनों में स्थानीय हिंदुओं और प्रवासी लोगों पर हमले तेज हुए हैं। इसके चलते सुरक्षा बल सतर्क हैं और अब ऐक्शन मोड में आ गए हैं। सुरक्षा बलों ने 250 ओवरग्राउंड वर्कर्स को अरेस्ट किया है, जो आतंकवादियों को मदद करते थे या फिर उन्हें जानकारी देते थे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved