नई दिल्ली। देश के बड़े हिस्से में जून के दूसरे सप्ताह में भी झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। उत्तर भारत में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक और मध्य भारत में लू से बुरा हाल है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 11 जून से थोड़ी राहत मिलेगी। पूरी राहत के लिए मानसून की झमाझम का इंतजार करना पड़ेगा।
दिल्ली एनसीआर के लिए यलो अलर्ट
दिल्ली एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में पारा 45 डिग्री पार कर रहा है, इसलिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें और निकलें तो लू से बचाव के इंतजामों के साथ। आईएमडी के वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री तक रहेगा। नया पश्चिमी विक्षोभ शनिवार रविवार को कुछ राहत बरसा सकता है।
सूरज आग बरसाएगा
स्काईमेट के अनुसार आज भी दिल्ली एनसीआर, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में सूरज आग बरसाएगा और लू सताएगी। बीते 24 घंटे में पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और झारखंड के बड़े भाग में लू चली।
हरिद्वार व मसूरी भी तप रहे
उत्तराखंड की देवभूमि हरिद्वार वह पहाड़ों की रानी मसूरी में भी गर्मी से बुरा हाल है। हरिद्वार में मंगलवार को 42.5 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। वहीं, राजधानी देहरादून में पारा 40.2 डिग्री तक पहुंच गया तो मसूरी में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री रहा। दिन के तापमान में बढ़ोतरी के चलते माल रोड और अन्य पर्यटक स्थलों में कम संख्या में पर्यटक घूमते नजर आ रहे। मसूरी में 12 या 13 जून को हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन बड़ी राहत की संभावना कम ही है।
शिमला तीन साल बाद सबसे गर्म
शिमला में तीन साल बाद मंगलवार सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ। वर्ष 2019 सबसे अधिक तापमान 30.5 डिग्री दर्ज हुआ था, जबकि मंगलवार को 29.4 डिग्री दर्ज हुआ।
मानसून कोंकण से कुछ दूर, अब मुंबई की ओर
उधर, देश को तर करने और प्यास बुझाने वाला वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून धीमे धीमे बढ़ रहा है। यह बीते 6 दिनों से स्थिर था। अभी यह कोंकण से कुछ दूर है। अगले दो दिनों में यह मुंबई पहुंच सकता है। इसके असर से महाराष्ट्र के कई हिस्से भीगेंगे और इसका वेग बढ़ा तो मप्र, गुजरात के कुछ हिस्सों को भी तर कर देगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved