कानपुर । कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने हाल ही में जिले में हुई हिंसा के मद्देनजर विवादास्पद ट्वीट (controversial tweet) को लेकर बीजेपी यूथ विंग के नेता हर्षित श्रीवास्तव (BJP youth wing leader Harshit Srivastava) और PFI के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. उनपर मामला भी दर्ज किया गया है.
कानपुर पुलिस कमिश्नर जी एस मीणा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर में पीएफआई के पांच मेंबर थे जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है. एक बीमार है जो चलने फिरने में असमर्थ है और दूसरा गायब है. बाकी लोगों का पता लगाया जा रहा है.
बता दें कि कानपुर शहर में हिंसा मामले कानपुर पुलिस कमिश्नर ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि अब तक इस मामले में 50 गिरफ्तारी हो चुकी है और जो प्रिंटिंग प्रेस के मालिक शंकर लाल रहमानी को हिरासत में लिया गया तो हम लोग इस बात की जांच कर रहे थे कि जो बाजार बंदी पोस्टर छपे वह कहा छपे थे अभी पूछताछ जारी है.
यूपी एडीजी ने दी ये जानकारी
यूपी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने भी कानपुर की घटना पर बयान दिया. उन्होंने कहा, “मंगलवार तक 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि रात को 12 और लोग गिरफ्तार हुए हैं. हमने वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान कर ली है. ये घटना पूरी साजिश के तहत हुई है. ऐसा ही सीएए और एनआरसी के वक्त किया गया था. कुछ लोग ऐसे हैं जो प्रदेश की शांति व्यवस्था भंग करना चाहते हैं. लेकिन हम स्पष्ट कर देते हैं कि आम लोगों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved