• img-fluid

    गांव की सरकार में माननीयों की साख दांव पर

  • June 08, 2022

    • कई नेताओं के परिजन, नाते-रिश्तेदार पंचायत चुनाव के मैदान में

    भोपाल। मप्र में पंचायत चुनाव राजनीतिक पार्टियों के चुनाव चिन्ह पर भले ही नहीं होता है, लेकिन अधिकांश प्रत्याशी पार्टियों के ही होते हैं। इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी राजनीतिक पार्टियों के समर्थक बड़ी संख्या में भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के नाते-रिश्तेदार और परिवारजन भी हैं। इसलिए गांव की सरकार के चुनाव में माननीयों की साख भी दांव पर है। पहले चरण के चुनाव में बड़े नेताओं की पत्नी, बहू, बेटे और भाई-बहन चुनाव लड़ रहे हैं। अपने परिजनों को चुनाव जीताने के लिए माननीय भी मोर्चे पर तैनात होंगे। मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की बहू टीकमगढ़ से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। उमा भारती के भतीजे और खरगापुर से भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी की पत्नी उमिता सिंह ने जिला पंचायत के वार्ड नंबर 8 से नामांकन दाखिल किया है।


    वन मंत्री के बेटे ने भरा नामांकन
    प्रदेश सरकार के वन मंत्री विजय शाह के बेटे दिव्यादित्य शाह ने खंडवा जिला पंचायत के वार्ड नंबर 14 से नामांकन दाखिल किया है। यह वार्ड हरसूद विधानसभा के आशापुर-खालवा क्षेत्र को कवर करता है। यह वार्ड एसटी के लिए आरक्षित है। वहीं सतना जिले की रैगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे स्व. जुगल किशोर बागरी के बेटे पुष्पराज बागरी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड नंबर 1 से पर्चा दाखिल किया है। बीते विधानसभा उपचुनाव में पुष्पराज ने बागी होकर पर्चा भरा था, लेकिन भाजपा नेताओं के आश्वासन पर उन्होंने पर्चा वापस ले लिया था।

    रिटायर्ड आईपीएस और पूर्व विधायक मैदान में
    गुना जिले की चाचौड़ा से भाजपा की विधायक रहीं ममता मीणा और उनके रिटायर आईपीएस पति रघुवीर सिंह मीणा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए अलग-अलग वार्डों से नामांकन दाखिल किया है। रघुवीर सिंह मीणा ने गुना जिला पंचायत के वार्ड नंबर 16 और पूर्व विधायक पत्नी ममता मीणा ने वार्ड 14 से नामांकन दाखिल किया है। वहीं मप्र के नवगठित निवाड़ी जिले के भाजपा विधायक अनिल जैन की पत्नी निरंजना जैन जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। निवाड़ी जनपद पंचायत के वार्ड नंबर 5 से निरंजना जनपद पंचायत सदस्य की उम्मीदवार हैं। टीकमगढ़ से भाजपा विधायक राकेश गिरी की दो बहनों ने जनपद पंचायत सदस्य के लिए नामांकन किया है। विधायक राकेश गिरी की बहन कामिनी गिरी वर्तमान में टीकमगढ़ जनपद पंचायत की अध्यक्ष हैं। कामिनी दूसरी बार जनपद पंचायत के टीकमगढ़ वार्ड 22 से उम्मीदवार हैं, तो दूसरी बहन रानी गिरी ने भी वार्ड 13 से नामांकन दाखिल किया है। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मप्र के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्रवधु रोशनी यादव निवाड़ी जिले के वार्ड नंबर 6 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। रोशनी वर्तमान में भाजपा की जिला उपाध्यक्ष हैं। उनके सामने विधायक प्रतिनिधि संदीप यादव की मां भी चुनाव लड़ रही हैं।

    Share:

    बिजली तापगृह से मुफ्त में उठा रहें राख, फिर भी सीमेंट के बढ़ गए दाम

    Wed Jun 8 , 2022
    विद्युत तापगृहों से राख उठाने का चार्ज लेना कर दिया गया है बंद भोपाल। मप्र पावर जनरेशन कंपनी के बिजली तापगृह से राख अब मुफ्त मिलना शुरू हो गई है। राख को कच्चेमाल की तरह इस्तेमाल करने वाली इकाईयां तापगृह से राख उठा रही है। इसमें सीमेंट इंडस्ट्री भी एक है जो राख उठाती है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved