• img-fluid

    रणजी ट्रॉफीः मुंबई के सुवेद पारकर ने डेब्यू मैच में लगाया दोहरा शतक

  • June 08, 2022

    मुम्बई। इस समय खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (ranji trophy) के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले (second quarter final match) में मुंबई के सुवेद पारकर (Suved Parkar) ने उत्तराखंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है। अपना पहला मैच खेल रहे पारकर फर्स्ट क्लास डेब्यू में दोहरा शतक (252) लगाने वाले सिर्फ 12वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वह मुंबई की ओर से डेब्यू करते हुए नॉकऑउट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं।

    नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए पारकर ने मैच के दूसरे दिन अपना दोहरा शतक पूरा किया। 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने उत्तराखंड के खिलाफ 447 गेंदों में 21 चौकों और चार छक्कों की मदद से 252 रनों की बड़ी पारी खेली। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे पारकर दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए। इस बीच उन्होंने सरफराज खान (153) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 267 रनों की साझेदारी की।


    पारकर मुंबई की ओर से डेब्यू करते हुए नॉकऑउट में दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले अमोल मजूमदार (260 रन बनाम हरियाणा, 1994) यह कारनामा कर चुके हैं। दिलचस्प यह है कि मजूमदार इस मुंबई टीम के कोच हैं। पारकर ने फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू करते हुए पांचवा सबसे बड़ा स्कोर बनाया पारकर द्वारा बनाया गया स्कोर, फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू करते हुए पांचवा सबसे बड़ा व्यकितगत स्कोर बन गया है।

    बता दें बिहार के सकिबुल गनी ने इसी साल रणजी ट्रॉफी के पहले चरण के मुकाबलों में अपने पहले फर्स्ट क्लास मैच में 341 रन बनाए थे। वहीं अजय रोहेरा (267* रन, 2018), मजूमदार (260 रन, 1994) और बाहिर शाह (256*, 2017) इस सूची में पारकर से आगे हैं।

    पारकर के दोहरे शतक की बदौलत मुंबई ने अपनी पहली पारी 647/8 पर घोषित कर दी है। उनके अलावा सरफराज ने 153 रन बनाए। दूसरी तरफ उत्तराखंड की ओर से दीपक धपोला ने तीन विकेट हासिल किए। बड़े स्कोर का पीछा करते हुए उत्तराखंड की खराब शुरुआत रही है और दूसरे दिन के स्टम्प्स तक टीम ने 39 रन बनाकर अपने दो विकेट खो दिए हैं। उत्तराखंड फिलहाल 608 रनों से पिछड़ रही है।

    Share:

    पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

    Wed Jun 8 , 2022
    कोलंबो। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने कोलंबो में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले (first t20 match) में श्रीलंका (Sri Lanka) को 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 128 के स्कोर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved