img-fluid

Share Market: लगातार तीसरे दिन टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 568 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

June 07, 2022


नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिन भर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ। गौरतलब है कि शेयर बाजार में ये लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 568 अंक टूटकर 55,107 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 153 अंक फिसलकर 16,416 के स्तर पर बंद हुआ।


बता दें कि मंगलवार को सुबह सेंसेक्स सूचकांक 570 अंक फिसलकर, जबकि निफ्टी सूचकांक 16,500 के नीचे खुला था। वहीं इससे पहले बीते कारोबारी सत्र सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद अंत में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स जहां 94 अंक फिसलकर 55,675 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी मामूली 15 अंक टूटकर 16,569 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

आयकर विभाग की वेबसाइट पर फिर तकनीकी समस्या, इस खास फीचर ने काम करना किया बंद

Tue Jun 7 , 2022
नई दिल्ली। आयकर विभाग की वेबसाइट में एक बार फिर तकनीकी गड़बड़ी देखने को मिली है। मंगलवार को विभाग को कई शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें कहा गया कि वेबसाइट का सर्च फीचर काम नहीं कर रहा है। इस समस्या की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई है। विभाग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved