• img-fluid

    Toyota, Maruti ला रही ये 4 नई SUV, त्योहारी सीजन में होगी लॉन्च

  • June 07, 2022


    नई दिल्ली। मारुति सुजुकी और टोयोटा अगले कुछ सालों में इंडियन मार्केट में कई गाड़ियों को पेश करेंगी। भारत के लिए सुजुकी और टोयोटा मिलकर अपनी पहली गाड़ी को दिवाली 2022 से पहले पेश करने जा रहे है। इसके अलावा कंपनी का प्लान इस त्योहारी सीजन के दौरान 4 एसयूवी लॉन्च करने का भी है। आइए आपको इसके बारे में जानकारी देते है।

    New Maruti Brezza : मारुति सुजुकी 30 जून, 2022 को देश में नई ब्रेजा लॉन्च करने जा रही है। नया मॉडल मैकेनिकल अपग्रेड के साथ-साथ काफी डिजाइन और नए इंटीरियर में बदलाव के साथ आएगा। नए मॉडल में डिजाइन की गई ग्रिल, ट्विन सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील, नया फॉगलैंप और 3डी एलईडी टेललैंप मिलेंगे।

    Toyota Urban Cruiser : टोयोटा अगस्त 2022 में नई अर्बन क्रूजर एसयूवी को लॉन्च करेगी। इसमें नए ब्रेजा की तरह कई बदलाव प्राप्त होंगे। नए मॉडल में कई डिजाइन बदलाव, बिल्कुल नया इंटीरियर और नया इंजन-गियरबॉक्स होगा। नए मॉडल को ग्लोबल एनसीएपी पर 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त करने की भी उम्मीद है। इसके आउटगोइंग मॉडल को 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। इसमें सुजुकी का नया 1.5L K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।


    Toyota Hyryder : टोयोटा 1 जुलाई को मिड साइज एसयूवी को पेश करेगी। इस नई एसयूवी को टोयोटा हाइडर या कोरोला क्वेस्ट कहा जाएगा। इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, VW Taigun और Skoda Kushaq से होगा। नए मॉडल का प्रोडेक्शन टोयोटा के बिदादी स्थित प्लांट में किया जाएगा। यह टीएनजीए-बी या डीएनजीए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। सुजुकी और टोयोटा मिलके इस नई एसयूवी का प्रोडेक्शन करेगी। नई Hyryder में ग्लोबल टोयोटा कोरोला क्रॉस की तरह का डिजाइन देखने को मिलेगा। नई Toyota Hyryder SUV के दो पेट्रोल इंजन के साथ आने की संभावना है – एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ और दूसरा स्ट्रोग हाइब्रिड सिस्टम होगा। लोअर-स्पेक वेरिएंट में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5L पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। दूसरी ओर स्ट्रोंग हाइब्रिड बड़े बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आएगी।

    Maruti YFG : टोयोटा, मारुति सुजुकी को नई डी22 एसयूवी की स्पलाई करेगी, जिसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। कोडनेम YFG, नई SUV का प्रोडेक्शन भी कर्नाटक में टोयोटा के बिदादी स्थित प्लांट में किया जाएगा। नया मॉडल टोयोटा की एसयूवी से अलग दिखेगा। इसके ग्लोबल सुजुकी ए-क्रॉस जैसा दिखने की संभावना है। इसके स्पाई इमेज से पता चलता है कि इस नए मॉडल में नई बलेनो हैचबैक जैसे कुछ फीचर्स भी मिल सकते है।

    Share:

    गर्मियों में चेहरे पर जरूर लगाएं दही और नींबू, ये परेशानियां होंगी दूर

    Tue Jun 7 , 2022
    डेस्क: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. ऐसे में दही (Curd) आपकी मदद कर सकता हैं. जी हां दही और नींबू आपके चहरे की कई समस्याओं को दूर कर सकता है. बता दें दही में मौजूद गुण स्किन को बेहतर बनाने और एक्ने, पिंपल्स या दानें आदि को दूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved