नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एयर अरेबिया की फ्लाइट की अहमदाबाद हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग के मामले की जांच शुरू हो गई है। फ्लाइट के पायलट-इन-कमांड ने विमान का एक इंजन बंद होने और ईसीएएम चेतावनी सक्रिय होने के बाद विपत्ति की घोषणा करते हुए अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उसे सुरक्षित उतारा था। अधिकारी ने बताया कि मामला सोमवार रात का है, जबकि एयर अरेबिया चित्तागोंग (बांग्लादेश) से अबू धाबी की उड़ान (3L-062) एयरबस A320 (A6-AOT) इंजन में खराबी के बाद अहमदाबाद में सुरक्षित रूप से डायवर्ट की गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved