• img-fluid

    राजबाड़ा में फिर सडक़ों पर जमे दुकानदार, फुटपाथियों को हटाने के लिए व्यापारियों ने सीएम हेल्पलाइन से मदद मांगी

  • June 07, 2022

    50 व्यापारियों ने शिकायत की, आज 30 और करेंगे

    इंदौर। एक बार फिर राजबाड़ा के व्यापारिक क्षेत्रों में फुटपाथ और सडक़ घेरकर धंधा करने वालों की संख्या बढ़ गई है। इसको लेकर व्यापारी फिर एक हो रहे हैं। व्यापाारियों ने स्थानीय अधिकारियों के शिकायत नहीं सुनने के बाद अब सीएम हेल्पलाइन से मदद मांगी है। कल यहां के करीब 50 व्यापारियों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की। बचे हुए 30 व्यापारी आज और शिकायत करने जा रहे हैं। यही नहीं, व्यापारियों ने 48 घंटे में शिकायत हल न होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है।


    इसके पहले भी यहां के व्यापारियों ने फुटपाथ और सडक़ घेरकर धंधा करने वाले छोटे दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया था। व्यापारियों का कहना था कि नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के नाम पर हमें यहां से हटाया था। गोपाल मंदिर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व्यापारी एसोसिएशन को 10 अन्य एसोसिएशन का समर्थन भी मिला हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि इससे ग्राहक बाजार के अंदर आने में झिझकता है, क्योंकि सडक़ पर ही जाम हो जाता है। इसको लेकर एक बार फिर नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। इसलिए व्यापारियों ने अब सीएम हेल्पलाइन से मदद मांगी है। कल 50 व्यापारियों ने सीएम हेल्पलाइन पर इन्हें यहां से हटाने के लिए शिकायत की है। शिकायत में लिखा गया है कि हमें तो यहां से हटा दिया गया, लेकिन नगर निगम ने फिर सडक़ पर धंधा करने वालों को छूट दे दी। व्यापारी एसोएिशन से जुड़े व्यापारी आज और शिकायत करेंगे। इसके बाद भी अगर 48 घंटों में शिकायत का निराकरण नहीं हुआ तो व्यापारियों ने सडक़ पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।

     

    Share:

    वर्षा के बाद शुरू होगा काम., राऊ चौराहे पर 6 लेन ओवरब्रिज

    Tue Jun 7 , 2022
    – 1.2 किलोमीटर की लंबाई ,15 महीने में तैयार करने का समय… 43 करोड़ खर्च होंगे – ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, बायपास से पीथमपुर जाने वाले वाहन सरपट गुजरेंगे इंदौर। मुंबई-आगरा मार्ग पर राऊ चौराहे पर पीथमपुर और बायपास से गुजरने वाले वाहनों को जल्द ही सरपट मार्ग मिलेगा। चौराहे पर ट्रैफिक जाम और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved