• img-fluid

    मप्र पंचायत चुनावः एक लाख 94 हजार 259 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

  • June 07, 2022

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन (Three-tier Panchayat Elections) के तहत नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत करने का सोमवार को अंतिम दिन था। पंचायत चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया के तहत सोमवार को निर्धारित समय तक प्रदेशभर में कुल एक लाख 94 हजार 259 उम्मीदवारों (one lakh 94 thousand 259 candidates) ने अपने नाम निर्देशन-पत्र (submission of nomination papers) दाखिल कए हैं। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 30 मई से शुरू हुई थी।


    राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 4718 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन दाखिल कए हैं। इनमें 2182 पुरुष और 2535 महिला एवं एक अन्य अभ्यर्थी है। जनपद पंचायत सदस्य के लिए कुल 16 हजार 893 अभ्यर्थियों में से 7703 पुरुष और 9190 महिला अभ्यर्थी हैं। सरपंच के लिए कुल 81 हजार 322 अभ्यर्थियों में से 39 हजार 132 पुरुष और 42 हजार 141 महिला एवं 49 अन्य अभ्यर्थी हैं। पंच पद के लिए कुल 91 हजार 326 अभ्यर्थियों में से 46 हजार 979 पुरुष, 44 हजार 211 महिला और 136 अन्य अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये हैं।

    इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला भोपाल में 91, श्योपुर में 39, मुरैना में 164, भिण्ड में 141, ग्वालियर में 183, दतिया में 59, शिवपुरी में 174, गुना में 108, अशोकनगर में 63, सागर में 110, टीकमगढ़ में 124, छतरपुर में 141, दमोह में 84, पन्ना में 22, सतना में 331, रीवा में 201, सीधी में 93, सिंगरौली में 61, शहडोल में 154, अनूपपुर में 45, उमरिया में 98, कटनी में 55, जबलपुर में 83, डिंडोरी में 36, मण्डला में 42, बालाघाट में 67, सिवनी में 58, नरसिंहपुर में 35, छिन्दवाड़ा में 62, बैतूल में 82, हरदा में 10, नर्मदापुरम में 88, रायसेन में 134, विदिशा में 90, सीहोर में 59, राजगढ़ में 97, आगर-मालवा में 33, शाजापुर में 102, देवास में 65, खंडवा में 39, बुरहानपुर में 51, खरगोन में 157, बड़वानी में 71, अलीराजपुर में 75, झाबुआ में 54, धार में 107, इंदौर में 20, उज्जैन में 116, रतलाम मे 47, मंदसौर में 120, नीमच में 67 और निवाड़ी में 110 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।

    उल्लेखनीय है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 7 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 10 जून है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा। प्रथम चरण के लिये मतदान 25 जून को, द्वितीय चरण के लिये मतदान एक जुलाई और तृतीय चरण के लिये मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच-सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिये निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के लिये 15 जुलाई को होगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    देश के समग्र विकास का संकल्प

    Tue Jun 7 , 2022
    – डॉ. दिलीप अग्निहोत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यूपी यात्रा का व्यापक महत्व रहा । देश के समग्र विकास में नगर और गांव दोनों शामिल हैं । इसके प्रति नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ कटिबद्ध हैं। लखनऊ में उद्योग विकास का संकल्प भी दिखाई दिया। यह संयोग है कि लगभग इसी समय मोदी सरकार ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved