img-fluid

बस हादसाः एयरफोर्स के विमान से खजुराहो लाई जाएंगी मृतकों की पार्थिव देह

June 06, 2022

भोपाल। उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi of Uttarakhand) जिले में चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की बस (Buses of devotees of Madhya Pradesh) रविवार शाम को गहरी खाई में गिर जाने से 26 लोगों की मौत हो गई थी। देर रात उनका पोस्टमार्टम हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उत्तराखंड बस हादसे में पन्ना के दिवंगत भाई-बहनों की पार्थिव देह को एयरफोर्स के विमान से ससम्मान मध्यप्रदेश पहुंचाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने मेरा अनुरोध स्वीकार किया। मैं उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।


 मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि यह एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। अभी मैं घटनास्थल पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के साथ हूं। हम दोनों रविवार शाम 7 बजे से ही संपर्क में थे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में राहत एवं बचाव कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिए थे। मैं स्थानीय प्रशासन एवं निवासियों का आभारी हूं कि रात में ही पार्थिव देह निकाल ली गई और पोस्टमार्टम भी कर दिया गया। तीर्थयात्रियों की पार्थिव देह को देहरादून रवाना कर दिया गया है। हमारी कोशिश है कि वहां एंबालमिंग जल्दी कराकर पार्थिव देह ससम्मान घर पहुंचाएं।

 

उन्होंने उत्तराखण्ड दुर्घटना में हताहत पन्ना के भाई -बहनों के परिजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में आप स्वयं को अकेला न समझें। जो चले गए, हम उन्हें वापस नहीं ला सकते हैं, लेकिन आपके दुःख को तो बांट सकते है। मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश शोकाकुल परिवारों के साथ है।

 

 

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ज्यादा टीम लगाकर जल्दी एंबालमिंग कराने के निर्देश दिए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स के विमान की व्यवस्था की है। उसके बाद हम सभी पार्थिव देह खजुराहो रवाना करेंगे। खजुराहो में हमारी गाड़ियां पहले से मौजूद रहेंगी, जो तीर्थयात्रियों की पार्थिव देह को तुरंत उनके गांव ले जाएंगी। हमारी कोशिश है कि हम पूरे सम्मान के साथ मध्यप्रदेश उनको पहुंचा पाएं और आज ही उनका अंतिम संस्कार हो जाए।

 

 

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में हुई दुखद बस दुर्घटना के तत्काल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सतत सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी घटना के बाद से ही लगातार संपर्क में हैं। मैं भी रात को 12 बजे देहरादून पहुंच गया था। रात को ही सभी भाई-बहनों की पार्थिव देह को खाई से निकाल लिया गया था और पोस्टमार्टम संपन्न हो गया था। सभी घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। हम परिवारजनों के साथ सतत संपर्क में हैं। रात में उन्होंने देहरादून पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में वीसी के माध्यम से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

Share:

Share Market: शेयर बाजार में गिरावट का जारी, सेंसेक्स लाल निशान पर बंद, निफ्टी भी फिसला

Mon Jun 6 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 94 अंक फिसलकर 55,675 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली 15 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved