img-fluid

PTron ने लांच की लाइटवेट स्मार्टवॉच

June 06, 2022

अगर आप एक नई स्मार्टवॉच (smartwatch) लेना चाहते हैं लेकिन आपकी चाहत ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच (bluetooth calling watch) लेने की है लेकिन बजट से मात खा रहे हैं तो हमारी आज की ये खबर आपको जरूर पसंद आएगी, क्‍योंकि इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी PTron ने एक नई किफायती स्मार्टवॉच pTron Force X10e लॉन्च कर दी है।



बता दें कि इस स्मार्टवॉच में रेक्टैंगुलर डायल के साथ, एक क्राउन बटन और मेटल बॉडी दी गई है। इसकी कीमत 1,899 रुपये है, जिसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन के जरिए खरीदा जा सकता है। कंपनी दो दिन के लिए ऑफर के रूप में इसे सिर्फ 1,799 रुपये में बेच रही है। स्मार्टवॉच पर 1 साल की वारंटी ऑफर की जाएगी।

इस लाइटवेट स्मार्टवॉच में 1.7 इंच का बड़ा HD डिस्प्ले दिया गया है। इसे 10.5 मिमी पतले मेट केस और एक कर्व्ड 2.5D स्क्रीन के साथ डिजाइन किया गया है। हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन और कैलोरी ट्रैकिंग होती है। इसमें ब्रीदिंग एक्सरसाइज, वॉक शेड्यूल करने, और फिटनेस गोल ट्रैक करने की भी सुविधा है।

स्मार्ट डिवाइस में स्टेप-काउंटिंग फ़ंक्शन के साथ 7 एक्टिव फिटनेस मोड हैं जो पूरा दिन आपके स्टेप्स को रिकॉर्ड करते हैं, और आपके हेल्दी लाइफ स्टाइल में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। इसमें कॉल्स, एसएमएस और सोशल मीडिया के हैंड्स-फ्री स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी है। साथ ही आपको मौसम की जानकारी भी मिलती है।

कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच को 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और लगातार 12 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि स्टैंडबाय मोड में इसकी बैटरी 20 दिनों तक चलेगी। स्मार्टवॉच को DaFit App ऐप के जरिए एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के साख कनेक्ट किया जा सकता है। इसके जरिए आप स्मार्टफोन का कैमरा भी कंट्रोल कर सकते हैं और स्मार्टवॉच हिलाते ही यह फोटो खींच लेगी।

Share:

'मूसेवाला' की तरह जान से मारने की धमकी के बाद सलमान खान और उनके परिवार की बढ़ाई गई सुरक्षा

Mon Jun 6 , 2022
मुम्बई । बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actors) सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान (His Father Salim Khan) को ‘मूसेवाला’ की तरह जान से मारने की धमकी (Death Threats like ‘Moosewala’) मिलने के एक दिन बाद सोमवार को मुम्बई पुलिस (Mumbai Police) ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी (Security Beefed up)। पुलिस के संयुक्त आयुक्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved