img-fluid

देर रात एसपी पहुंचे देपालपुर थाने, दो हवलदार सोते मिले

June 06, 2022

  • गौतमपुरा में सुबह पांच बजे तक डटे रहे, मैदानी हकीकत जानी

इन्दौर। पुलिस कर्मचारियों की रात्रि गश्त के दौरान मैदानी हकीकत जानने और थाने का कामकाज देखने के लिए कल देर रात देहात एसपी देपालपुर और गौतमपुरा थाने पहुंचे। देपालपुर थाने में दो हवलदार वर्दी उतारकर सादी वर्दी में सोते मिले। गौतमपुरा में भी एसपी ने औचक निरीक्षण किया और थाने का रिकॉर्ड देखा।

मिली जानकारी के अनुसार भगवतसिंह बिरदे रात डेढ़ बजे देपालपुर थाने पहुंचे। इस दौरान दो हवलदार दिनेश वर्मा एवं गुलरेज शेख थाने में सो रहे थे और उन्होंने वर्दी भी नहीं पहनी थी। इस पर एसपी ने उन्हें फटकार लगाई। इस दौरान थाना प्रभारी मीणा कर्णावत को खबर मिली तो वह भी थाने पहुंचीं। एसपी ने थाने का कामकाज देखा। सूत्रों का कहना है कि एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को दंडित करने की बात कही है।


एसपी रात ढाई बजे गौतमपुरा थाने पहुंचे तथा सुबह पांच बजे तक वहीं डटे रहे। उन्होंने थाने का रिकॉर्ड चैक किया। पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी ली। रात्रिकालीन चैकिंग भी देखी। एसपी का कहना है कि पुलिसकर्मियों के बारे में खबर मिली थी कि देहात के थानों में रात्रि गश्त के दौरान कई जवान इधर-उधर हो जाते हैं। पुलिस कर्मचारियों और थाना प्रभारियों की मैदानी हकीकत जानने के लिए वो निरीक्षण करने निकले थे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share:

महिला को बचाने में कार सवार पेड़ में घुसा, मौत

Mon Jun 6 , 2022
बहाने से मौत आई, रोज बाइक से जाता था, कल बाइक खराब हो गई इंदौर। कहते हैं मौत भी बहाना ढंूढती है। ऐसा ही एक व्यक्ति के साथ हुआ। रोज वह बाइक से काम पर जाता था। बाइक खराब हुई तो कार से काम पर गया और हादसे का शिकार हो गया। उसकी कार एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved