• img-fluid

    पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना को बड़ा झटका, 2 जनरलों की मौत, पुतिन ने खोए अब तक 9 जनरल

    June 06, 2022

    नई दिल्‍ली । रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) को 100 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक इसका कोई परिणाम नहीं निकल सका है। एक तरफ रूस, यूक्रेन में भीषण तबाही मचा रहा है, वहीं यूक्रेनी लड़ाके (Ukrainian fighters) भी मौके पर डटे हुए हैं और रूसी सेना (Russian army) को गंभीर नुकसान पहुंचा रहे हैं।

    जानकारी के मुताबिक, रविवार को पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना को बड़ा झटका लगा है और उसके एक और जनरल की मौत हो गई है। इस रूसी जनरल की पहचान मेजर जनरल रोमन कुतुजोव के रूप में हुई है।


    इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक खबर और वायरल हो रही है कि शनिवार को रूसी अधिकारी और लेफ्टिनेंट जनरल रोमन बर्निदिकोव की भी मौत हो गई है। हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।

    अब तक 9 रूसी जनरलों की मौत
    मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यूक्रेन के साथ युद्ध (Russia Ukraine War) में रूसी सेना को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है और अब तक रूस के 9 जनरल मौत के मुंह में समा चुके हैं।

    बता दें कि रूस आधिकारिक तौर सैन्य मौतों के आंकड़े रखता है लेकिन उसने 25 मार्च से यूक्रेन में अपने आधिकारिक हताहतों के आंकड़ों को अपडेट नहीं किया है। इससे पहले उसने बताया था कि 24 फरवरी को यूक्रेन के हमले (Russia Ukraine War) की शुरुआत के बाद से 1351 रूसी सैनिक मारे गए।

    रूसी जनरलों को मारने में यूक्रेन की मदद कर रहा अमेरिकी खुफिया विभाग!
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूस को यूक्रेन में मध्य-स्तर और जूनियर-रैंकिंग अधिकारियों का काफी नुकसान हुआ है। पिछले महीने ये खबर भी सामने आई थी कि अमेरिकी खुफिया विभाग यूक्रेन की सेना को युद्ध में रूसी जनरलों को मारने में मदद कर रहा था।

    नाम ना बताने की शर्त पर, न्यूयॉर्क टाइम्स ने सीनियर अधिकारियों के हवाले से ये दावा किया था कि अमेरिकी खुफिया विभाग ने कई युद्धक्षेत्र मुख्यालयों के ठिकाने का पता लगाया है, ये वो जगहें थीं जहां रूसी जनरल थे।

    इस जानकारी को यूक्रेनी लड़ाकों के साझा किया गया था। इन्हीं लड़ाकों ने सीनियर रूसी अधिकारियों को मारने के लिए तोपखाने और अन्य हमलों (Russia Ukraine War) का इस्तेमाल किया था।

    Share:

    अब आबादी घटने को लेकर चिंतित हुआ चीन, सामने आए ये चौंकाने वाले आंकड़े

    Mon Jun 6 , 2022
    नई दिल्‍ली । चीन (China) की घटती आबादी (dwindling population) चिंता का विषय बनी हुई है। हाल ही में चीन के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि चीन का जनसंख्या संकट (population crisis) बीजिंग द्वारा उपलब्ध कराए गए आधिकारिक आंकड़ों से भी बदतर है। सांख्यिकी अधिकारियों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार चीन के 10 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved