• img-fluid

    महात्मा गांधी के साथ नए नोटो कलाम-टेगौर भी आ सकते हैं नजर

  • June 06, 2022

    नई दिल्ली। नोबल पुरस्कार विजेता रविन्द्रनाथ टैगौर (Nobel laureate Rabindranath Tagore) और भारत (India) के 11वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (11th President APJ Abdul Kalam) जल्द ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) के साथ भारतीय नोटों पर नजर आ सकते हैं।

    यह माना जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और वित्त मंत्रालय इन दोनों महापुरुषों के चित्रों का उपयोग नए नोटों की श्नृंखला पर करने का विचार कर रहे हैं। अभी तक देश के सभी बैंक नोटों पर केवल महात्मा गांधी की तस्वीर छपती रही है। आजाद भारत में पहली बार ऐसा हो रहा है कि महात्मा गांधी के अलावा अन्य किसी महापुरुषों को भारत की मुद्रा पर उकेरने का काम किए जाने के बारे में सोचा जा रहा है।


    भारतीय रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय के तहत आने वाली संस्था सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने IIT दिल्ली के एमोरिटस प्रोफेसर दिलीप शहानी को गांधी के साथ कलाम और टैगौर के वॉटरमार्क के नमूनों के दो सेट भेजे हैं। वित्त मंत्रालय ने प्रोफेसर को तीनों नमूनों के दो सेट में से चुनाव करने और अंतिम निर्णय से पहले उन्हें पेश करने को कहा है।

    सरकारी सूत्रों के अनुसार, तीनों चित्रों को चुनने पर अंतिम निर्णय लेने का काम उच्चतम स्तर पर किया जाएगा। तीन वॉटरमार्क के डिजाइन को आधिकारिक मंजूरी मिलने के बावजूद अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि, वित्त मंत्रालय नोटों पर महापुरुषों के चित्रों को लगाए जाने की संभावनाओं को तलाश रहा है।

    शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया कि 2017 में भारतीय रिजर्व बैंक की नौ समितियों में से एक, जो बैंक के नए नोटों की श्रृंखला की सुरक्षा सुविधाओं की सिफारिश करने के लिए बनाई गई थी, उसने 2020 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। इसमें सिफारिश की गई है कि 2,000 से नीचे के नोटों पर गांधी के अलावा टैगौर और कलाम की भी वॉटरमार्क छवियां चित्रित की जानी चाहिए।

    Share:

    मप्र में मिले कोरोना के 44 नये मामले, 49 संक्रमण मुक्त हुए

    Mon Jun 6 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 44 नये मामले (44 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 49 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 42 हजार 779 हो गई है। हालांकि, राहत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved