नई दिल्ली: खास मौकों पर लोग अपने करीबियों, परिजनों , दोस्तों, सहयोगियों आदि को तोहफे देते हैं. ये तोहफे खुशी भी देते हैं और खास मौकों को यादगार बना देते हैं. इसलिए लोग कई सालों तक इन तोहफों को संभालकर रखते हैं. लेकिन बहुत कम लोग ही यह बात जानते हैं कि ये तोहफे सौभाग्य या दुर्भाग्य का कारण भी बन सकते हैं. इसलिए तोहफों को लेकर वास्तु शास्त्र में कुछ खास टिप्स दिए गए हैं. तोहफे में कभी भी नुकीली चीजें, जूते-चप्पल न दें. तोहफे में ऐसी चीजें देना रिश्ते को बिगाड़ती हैं. इसके अलावा रिश्ते में रुमाल देने के लिए भी मना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से उस व्यक्ति से मतभेद या झगड़ा हो सकता है.
धातु का हाथी: सोने, चांदी, पीतल, अष्ट धातु का हाथी तोहफे में मिलना बेहद शुभ होता है. हाथी का संबंध मां लक्ष्मी से है. मां लक्ष्मी की उस तस्वीर को घर में लगाने की सलाह दी जाती है, जिसमें हाथी भी हों. यदि धातु का हाथी तोहफे में मिले तो यह आय बढ़ने या धन लाभ होने का इशारा है.
पियोनिया के फूल: पियोनियो के फूलों को फेंगशुई में बहुत शुभ माना गया है. यदि यह फूल तोहफे में मिलें तो यह आपकी किस्मत चमकने का इशारा है. इतना ही नहीं इन फूलों की तस्वीर तोहफे में मिलना या घर में ऐसी तस्वीर का होना पैसे की आमद बढ़ाता है.
लाफिंग बुद्धा: लाफिंग बुद्धा को फेंगशुई में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. कई घरों में लाफिंग बुद्धा देखने को मिलता है. यदि आपको हाथ में धन की पोटली लिए मोटे पेट वाला मुस्कुराता हुआ लाफिंग बुद्धा कोई गिफ्ट करे तो आप खुश हो जाइए क्योंकि यह आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने का संकेत है.
क्रासुला या बांस का पौधा: पौधे गिफ्ट करना पर्यावरण के लिहाजा से भी अच्छा चलन है और कुछ पौधे तो बेहद शुभ भी माने गए हैं. बांस या क्रासुला का पौधा गिफ्ट में मिलना घर में पैसों की आमद बढ़ाता है. साथ ही घर के लोगों को तरक्की देता है.
विंडचाइम्स: तोहफे में विंडचाइम्स मिलना भी बहुत शुभ होता है. यदि यह 8 स्टिक वाली और धातु या लकड़ी की हो तो बहुत ही शुभ होती है. ये आपके जीवन में खुशियां लाती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved