नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई उम्दा कलाकार हैं, जो फिल्मों में भले ही लीड रोल करते हुए ना नजर आते हों लेकिन दर्शकों के दिलों पर हमेशा एक गहरी छाप छोड़कर जाते हैं। इस सूची में बेहतरीन कलाकार विजय राज का भी नाम शामिल है। विजय राज एक ऐसे कलाकार हैं जो कई बड़ी फिल्मों में साइड रोल में नजर आए लेकिन फिर भी वो हीरो पर भी भारी पड़ गए।
कॉमेडी हो या थ्रिलर, विजय राज हर किरदार में जान फूंक देते हैं, यही कारण है कि मुख्य हीरो ना होने के बाद भी लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं। परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी से विजय हर बार दर्शकों के चेहरे पर हंसी ला ही देते हैं। 5 जून को विजय अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं।
गंगूबाई काठियावाड़ी की रजिया बाई : हाल ही में विजय आलिया भट्ट के साथ फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आए थे। फिल्म में विजय ‘रजिया बाई’ के किरदार में थे। अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने रजिया बाई के किरदार के साथ न्याय किया था। भले ही इसमें रजिया बाई यानी विजय राज का रोल कुछ ही देर का रहा हो लेकिन अपनी एंट्री से ही उन्होंने सभी का ध्यान खींच लिया था।
फिल्म वेलकम के डायरेक्टर : मल्टी स्टारर फिल्म वेलकम को भला कौन भूल सकता है। नाना पाटेकर, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, परेश रावल और फिरोज खान के बीच भी विजय ने अपने छोटे से रोल से सभी का ध्यान खींच लिया था। इस फिल्म में विजय एक डायरेक्टर के किरदार में नजर आए थे जो नाना पाटेकर को एक्टिंग करना सिखाते हैं। इसमें भी विजय के किरदार ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।
डेली बेली के डॉन : फिल्म ‘डेली बेली’ में विजय डॉन के किरदार में सभी का ध्यान खींच ले गए थे। फिल्म में भले ही विजय का किरदार डॉन का था लेकिन उन्होंने लोगों को डराने की बजाय हंसाने का काम किया था। दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद आया था।
कौआ बिरयानी वाला सीन : 2004 में आई फिल्म रन के इस कौआ बिरयानी वाले सीन को भला कौन भूल सकता है। हांलाकि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में थे लेकिन विजय के इस सीन ने फिल्म को यादगार बना दिया था। आज भी कई लोग इस फिल्म को कौआ बिरयानी वाले सीन की वजह से याद रखते हैं। यहां भी विजय हीरो पर भारी पड़ते नजर आए थे।
ड्रीम गर्ल के हवलदार : आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल में भी विजय राज ने एक हवलदार का किरदार निभाया था। विजय के इस किरदार ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।
फिल्म धमाल : धमाल में भी विजय के कॉमेडी रोल से फिल्म में चार चांद लग गए थे। खास बात है कि कॉमेडी रोल के अलावा विजय गंभीर रोल करें या फिर थ्रिलर, दर्शकों को हंसी आ ही जाती है। उनके कई प्रशंसक हैं जो उनके कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved