img-fluid

शिप्रा में मौतें जारी..इंदौरी आज सुबह नृसिंह घाट पर डूब गया

June 05, 2022

  • मृतक गुना के समीप अशोक नगर का निवासी-प्लाय फैक्टरी में करता था काम-10 लोगों के साथ आया था दर्शन करने एवं नहाने
  • 6 दिन में तीन की हुई डूबकर मौत

उज्जैन। शिप्रा नदी में बाहर से आने वाले श्रद्धालु मर रहे हैं और पिछले 6 दिनों में 3 मौतें हो चुकी है.. पानी इतना गहरा है कि तैराकों को भी कई घंटे लगते हैं व्यक्ति को ढूंढने में। बड़ी बात यह है कि जीवन रक्षक बोर्ड भी नदी में नहीं रहती और घाटों पर बचाने वाले तैराक भी नहीं दिखाई देते। आज सुबह इंदौर का एक युवक फिर नृसिंहघाट पर डूब कर मर गया। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर के सांवेर रोड पर सी सेक्टर में रहने वाला पवन पिता सुनील नामदेव मूलत: गुना के समीप अशोक नगर का रहने वाला है और इंदौर की प्लाय फैक्टरी में नौकरी करता है। उसके मामा धनराज और 10 अन्य लोगों के साथ वह आज सुबह देवदर्शन के लिए उज्जैन आया था। सभी लोग शिप्रा स्नान के लिए नृसिंहघाट पर पहुँचे, जब सभी लोग नदी में नहा रहे थे, उसी दौरान पवन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ आए लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह डूब गया और शोर सुनकर मौके पर तैराक आए और उन्होंने एक घंटे की खोजबीन के बाद मृतक के शव को नदी से बाहर निकाला।


सूचना मिलते ही महाकाल थाना पुलिस भी मौके पर आ गई थी। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। मृतक के मामा धनराज ने बताया कि मृतक पवन दो माह पहले ही इंदौर में काम करने आया था और आज सुबह जैसे ही उसने शिप्रा में छलांग लगाई और इसके बाद वह बाहर नहीं आ पाया। उल्लेखनीय है कि कल भी भोपाल से आए एमआर की दत्त अखाड़े पर डूबने से मौत हो गई थी और इसके एक दिन पहले होशंगाबाद के एक युवक की रामघाट पर डूबने से मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि शिप्रा नदी में हर दिन किसी न किसी की डूबने से मौत हो रही है और यहाँ पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं। रामघाट पर दिखावे के लिए गहरे पानी की सूचना देने वाले बोर्ड लगवा रखे हैं लेकिन इसके अलावा पूरे नदी क्षेत्र में अन्य कहीं भी जगह इस तरह के संकेतक नहीं लगाए गए है जिसके कारण लोग गहरे पानी में चले जाते हैं और डूबने से उसकी मौत हो गई। आज सुबह घटना होने के बाद एनडीआरएफ की टीम के 6 लोगों की ड्यूटी लगाई है लेकिन उससे भी कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है।

Share:

बाला बच्चन को कल खूब बायोडाटा दिए कांग्रेसियों ने, गाली गलौज भी हुई

Sun Jun 5 , 2022
बड़ी संख्या में दावेदारों ने प्रभारी से मिलकर अपनी बात कही-विधायक महेश परमार की महापौर दावेदारी भी खटाई में पड़ी-सभी 54 वार्डों में पर्यवेक्षक बना दिए उज्जैन। निगम चुनाव के प्रभारी बाला बच्चन कल शहर कांग्रेस कार्यालय में बैठे और उन्होंने 54 वार्डों के दावेदारों से बायोडाटा लिए और चर्चा की। कई वार्डों में 10 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved