उज्जैन। निगम चुनाव के प्रभारी बाला बच्चन कल शहर कांग्रेस कार्यालय में बैठे और उन्होंने 54 वार्डों के दावेदारों से बायोडाटा लिए और चर्चा की। कई वार्डों में 10 से अधिक दावेदार भी सामने आए हैं। वहीं महापौर पद के लिए विधायक महेश परमार का विरोध शुरू हो गया है और युवा नेता तथा पूर्व पार्षद चेतन यादव ने कहा है कि शहर का स्थानीय व्यक्ति ही कांग्रेस उम्मीद्वार बनाया जाए। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि महेश परमार तराना क्षेत्र के हैं और ग्रामीण पृष्ठभूमि हैं जबकि बैरवा समाज से भी टिकिट की माँग की जा रही है। ऐसे में परमार की दावेदारी खटाई में पड़ गई है। कल शहर कांग्रेस कार्यालय में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे और अपनी दावेदारी की। कांग्रेस के कई वार्डों में टिकिट नहीं बदले जाते और उसके विजयी उम्मीदवारों की संख्या 8 से 10 वार्डों में है। वहीं अल्पसंख्यक वार्डों से भी बड़ी संख्या में दावेदारी महिला पुरुष कर रहे हैं। कल बाला बच्चन के समक्ष शिकायत-शिकवे भी हुए।
बदल सकते हैं जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष
चर्चा है कि शहर अध्यक्ष के बाद जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष पद पर भी नया नाम आ सकता है और रवि शुक्ला का नाम पहले नंबर पर चल रहा है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि ग्रामीण अध्यक्ष पद पर अभी कमल पटेल की नियुक्ति है। जल्द ही इस बारे में आदेश आ सकते हैं।
बाला बच्चन के सामने ही माँ-बहन की गालियाँ शुरू हो गईं
कल कांग्रेस कार्यालय में उस समय अजीब स्थिति बन गई जब कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता आमने-सामने हो गए और बात गाली-गलौज तक पहुँच गई..टिकिट की दावेदारी को यह विवाद शुरू हुआ और अचानक बहस बढ़ गई तथा किसी तरह मामले को शांत कराया गया। एक अल्पसंख्यक नेता की वार्ड से दावेदारी को लेकर विवाद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved