• img-fluid

    2 साल बाद जम्मू-कश्मीर से हज यात्रियों का पहला जत्था सऊदी अरब के लिए रवाना

  • June 05, 2022


    श्रीनगर: दो साल बाद जम्मू-कश्मीर के हज यात्रियों का पहला जत्था सऊदी अरब के मदीना के लिए रवाना हो गया है. इससे पहले हज यात्रियों ने श्रीनगर के बेमिना हज हाउस में जरूरी कागजी कार्यवाही को पूरा किया और हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए. बता दें कि पहले 31 मई को ही यह फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी, मगर बाद में इसे 5 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल हज यात्रा के लिए भारत का कोटा कुल 79,237 यात्रियों का है, जिसमें से जम्मू-कश्मीर से कुल 5196 लोग हज पर जाएंगे.

    सऊदी अरब में हर साल होने वाली हज यात्रा के लिए दुनियाभर से लाखों मुस्लिम जायरीन यहां पहुंचते हैं. लेकिन पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के कारण कई प्रतिबंध लगे हुए थे. हालांकि अब सऊदी अरब ने इन प्रतिबंधों को हटा लिया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले केरल से हज के लिए पहली फ्लाइट शनिवार सुबह कोच्चि हवाई अड्डे से साऊदी अरब के लिए रवाना हुई. सऊदी अरब एयरलाइंस की एसवी 5747 विमान में कुल 377 हज यात्रियों ने उड़ान भरी.


    केरल के वक्फ और हज यात्रा मंत्री वी. अब्दुर्ररहमान ने इसे रवाना किया. हज के लिए यात्रियों का अंतिम जत्था 3 जुलाई को मुंबई से उड़ान भरेगा. कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया था कि इस साल इंडोनेशिया के बाद भारत से सबसे ज़्यादा लोग हज पर जाएंगे. सभी केंद्रों पर टीकाकरण और RT-PCR जांच की व्यवस्था की गई है. वहीं इस बार 5,000 मुस्लिम महिलाएं बिना मेहरम के हज यात्रा पर जाएंगी. इसका मतलब है कि महिलाएं बिना खून के रिश्ते वाले व्यक्ति के साथ भी हज कर सकेंगी.

    10 जगहों से हज यात्री भर सकते हैं उड़ान
    अब्बास नकवी ने यह भी बताया था कि इस बार देश में 10 आरोहन केंद्र बनाए गए हैं, जहां से हज यात्री हज के लिए जा सकते हैं. इनमें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, श्रीनगर, कोच्चि, हैदराबाद और बेंगलुरु शामिल है. इस साल हज के लिए करीब 90,000 से ज्यादा आवेदन आए.

    कोरोना के नियमों का पालन है जरूरी
    वहीं सऊदी अरब की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, इस साल 65 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे. उन पर प्रतिबंध का यह फैसला कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, दूसरे देशों से आने वाले लोगों को निगेटिव कोविड रिपोर्ट पेश करनी होगी और जरूरी नियमों का पालन करना होगा.

    Share:

    रवि शास्त्री ने कहा- धोनी की जगह यह खिलाड़ी बन सकता है फिनिशर, टी20 वर्ल्ड कप के लिए अहम

    Sun Jun 5 , 2022
    नई दिल्ली: रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज से पहले बड़ा बयान दिया है. 5 मैचों की टी20 सीरीज (India vs South Africa) 9 जून से शुरू हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व कोच शास्त्री ने कहा कि हमें एमएस धोनी की जगह भरने वाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved