• img-fluid

    गांधी भवन में ऐसी भीड़ उमड़ी कि नेता मीटिंग तक नहीं कर पाए

  • June 05, 2022

    • सज्जन वर्मा के सामने ही नारेबाजी, दावेदारों ने घेरे रखा विनय आए और निकल गए

    इंदौर। कल गांधी भवन में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के पहुंचने पर इतनी भीड़ उमड़ी कि उसे संभाला नहीं जा सका। वर्मा प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे तो वहां भी दावेदार अपना बायोडाटा लेकर घुस गए। कल दोपहर गांधी भवन पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने पहले प्रमुख नेताओं से चर्चा की। इस दौरान अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, प्रदेश सचिव राजेश चौकसे, गिरधर नागर, मनोहर धवन, अनिल यादव, अभय वर्मा, देवेंद्र यादव, शशि यादव, दीपक पिंटू जोशी, अमन बजाज , प्रवक्ता अमित चौरसिया, टंटू शर्मा, आदि मौजूद थे।


    वर्मा नेताओं से बात कर ही रहे थे कि कुछ महिलाए बायोडाटा लेकर अंदर घुस गई और कहने लगी कि उन्होंने कांग्रेस की लबे समय से सेवा की है, इसलिए उन्हें इसका फल मिलना चाहिए। वर्मा ने कहा कि पार्टी ने टिकट वितरण का जो फार्मूला तैयार किया है, उसके आधार पर ही टिकट दिया जाएगा। देखते ही देखते वर्मा की टेबल पर बायोडाटा का ढेर लग गया। वर्मा ने यह भी कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी बहुत ही अलग तरीके से टिकटवितरण करने के मूड मे हैं। इसलिए सभी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे।

    Share:

    गर्मी में ज़्यादा आ रहा है बिजली बिल; इन तरीकों से कर सकते हैं बचत

    Sun Jun 5 , 2022
    डेस्क: गर्मी ऐसी हो रही है कि न चाहते हुए भी बिजली बिल ज़रूरत से ज़्यादा आ रहा है. लेकिन बिजली बिल ज़्यादा होने पर घर के खर्च का बचट गड़बड़ा जाता है. ऐसे में लगता है कि क्या किया जाए कि बिजली की खपत कम हो और बिल भी कम आए. अगर आपका बिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved