– चेन्नई के साथ ही तिरुपति बालाजी जाने वाले यात्रियों को उठानी होगी परेशान
– कंपनी ने बताया ऑपरेशनल कारण, एक्सपर्ट बोले- यात्रियों की कमी के चलते कंपनी ने बंद की उड़ान
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
देश की प्रमुख निजी एयर लाइंस इंडिगो (indigo) ने इंदौर (indore) से चेन्नई (chennai) की आने और जाने वाली सीधी उड़ान को बंद कर दिया है। इसके कारण इंदौर का ना सिर्फ चेन्नई से बल्कि तमिलनाडु से भी सीधा हवाई संपर्क टूट गया है। अब तमिलनाडु (tamilnadu) जाने के लिए इंदौर से कोई भी सीधी उड़ान नहीं है, वहीं इस उड़ान का सबसे ज्यादा फायदा चेन्नई (chennai) जाने वालों के साथ ही तिरुपति बालाजी जाने वाले दर्शनार्थियों को मिलता था, लेकिन इस फ्लाइट के बंद होने से अब तिरुपति (tirupati) जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो (indigo) द्वारा अक्टूबर से इस फ्लाइट की शुरुआत की थी। यह फ्लाइट (6ई-6309) सुबह 5.20 बजे चेन्नई (chennai) से रवाना होकर 7.25 बजे इंदौर पहुंचती थी और सुबह 8 बजे इंदौर (indore) से चेन्नई के लिए रवाना होकर 10.10 बजे चेन्नई (chennai) पहुंचती थी। सुबह की फ्लाइट होने के कारण यात्रियों को काफी आसानी भी होती थी, लेकिन अब कंपनी ने इस फ्लाइट को बंद कर दिया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग बंद करते हुए इसे सिस्टम से भी हटा दिया है। यह फ्लाइट कब शुरू होगी, इसे लेकर भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी अधिकारियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन को इस फ्लाइट को बंद किए जाने को लेकर ऑपरेशनल कारणों का हवाला दिया है, वहीं एक्सपर्ट्स की माने तो फ्लाइट में लगातार यात्रियों की कमी के चलते कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है।
यात्रियों की कमी के चलते मार्च में सप्ताह में तीन दिन चल रही थी फ्लाइट
इंडिगो (indigo) ने इस फ्लाइट को अक्टूबर 2021 में शुरू किया था, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के दौरान घटी यात्री संख्या को देखते हुए कंपनी ने इसे फरवरी 2022 में बंद कर दिया था। कोरोना का खतरा कम होने और यात्रियों की संख्या बढ़ने पर कंपनी ने 1 मार्च से दोबारा इसे शुरू किया था, लेकिन कुछ ही दिनों में यात्रियों की कमी सामने आने पर इसे सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया था, वहीं 27 मार्च से लागू नए समर शेड्यूल से इस फ्लाइट को एक बार फिर रोजाना शुरू कर दिया गया था। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि कंपनी अभी भी इस फ्लाइट को बंद करने के बजाए सप्ताह में तीन दिन संचालित कर सकती थी, इससे यात्रियों को रोजाना ना सही, लेकिन इस मार्ग पर भी सुविधा मिलती रहती।
बेंगलुरु होकर जाना होगा बालाजी
इंदौर (indore) सहित आसपास के क्षेत्रों से दर्शन के लिए तिरुपति बालाजी (tirupati bajali) जाने वालों के लिए यह फ्लाइट काफी सुविधाजनक थी। लगातार तिरुपति जाने वाले श्रद्धालु राजू पाटिल ने बताया कि चेन्नई (chennai) से तिरुपति की दूरी सिर्फ 157 किलोमीटर की है। चेन्नई में उतरने के बाद एयरपोर्ट से ही यात्रियों को आसानी से कई बसें और अन्य गाड़ियां तिरुपति जाने के लिए मिल जाती थीं, लेकिन अब यात्रियों के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट बेंगलुरु पड़ेगा, जहां से तिरुपति की दूरी 265 किलोमीटर से ज्यादा है, जो चेन्नई की अपेक्षा 110 किलोमीटर ज्यादा दूर है। यात्रियों को बेंगलुरु या अन्य एयरपोर्ट्स से तिरुपति के लिए फ्लाइट लेना होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved