नई दिल्ली। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देश में लगातार तीन दिन से चार हजार के आसपास मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 4,270 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले शनिवार को 3962 केस दर्ज किए गए थे। वहीं शुक्रवार को 4041 नए मामले आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते तीन दिनों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। देश में अब 24,052 सक्रिय मरीज हैं। शनिवार की तुलना में इनमें करीब दो हजार का इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 2,619 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के इन बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की फिर से चिंता बढ़ा दी है।
अब तक 4,31,76,817 मामले
देश में अब तक सामने आए कोरोना मरीजों की बात की जाए तो इनकी संख्या 4,31,76,817 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से अब तक कुल 4,26,28,073 लोग ठीक हुए हैं। कुल मौतों की संख्या 5,24,692 पहुंच गई है।
दिल्ली में मिले 405 नए मामले
राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 405 नए मामले मिले हैं व किसी भी मरीज की संक्रमण के चलते जान नहीं गई है। नए मामलों के साथ संक्रमण दर 2.07 फीसदी रही है। राहत की बात है कि 384 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हुए हैं।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 19562 टेस्ट किए गए हैं। होम आइसोलेशन में 994 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं अस्पतालों में 79 मरीज भर्ती हैं। इसमें से आईसीयू पर 13 व ऑक्सीजन सपोर्ट पर 19 मरीज हैं। बीते 24 घंटे में 19634 लोगों ने टीके की खुराक ली है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1467 व 255 कंटेनमेंट जोन हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved